BSTC 3rd Counselling List 2019: जारी हुई तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
Edited By Riya bawa,Updated: 05 Oct, 2019 01:25 PM

राजस्थान बीएसटीसी की तीसरी लिस्ट...
नई दिल्ली: राजस्थान बीएसटीसी की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस सूची को 3 अक्टूबर को जारी किया गया है। जिन अभ्यर्थियों का नाम इस सूची में शामिल है उन्हें 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर आवंटित संस्थान में पहुंचना होगा।
आवेदकों को 9 अक्टूबर तक अपने दस्तावेजों का प्रामाणीकरण और शेष शुल्क राशि जमा करवानी होगी। बता दें कि शुल्क राशि जमा करवाने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2019 है। गौरतलब है कि इससे पहले दूसरे चरण के संस्थान आवंटन की प्रक्रिया खत्म हुई है। दूसरे चरण में आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख को 26 सितंबर 2019 से बढ़ाकर 1 अक्टूबर 2019 कर दिया गया था वहीं शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख को 25 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2019 कर दिया गया था। जिन आवेदकों का आवंटित सूची में नाम शामिल है उन्हे तय समय में ही दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
ऐसे करें चेक
उम्मीदवार लिस्ट को बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देख सकते हैं।