अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार रात देश को करेंगे संबोधित

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 01:40 AM

us president donald trump will address the nation on wednesday night

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह बुधवार को देश को टीवी पर लाइव संबोधित करेंगे। ट्रंप ने यह जानकारी मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर दी। उन्होंने कहा कि जनवरी में सत्ता में वापसी के बाद से अमेरिका...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह बुधवार को देश को टीवी पर लाइव संबोधित करेंगे। ट्रंप ने यह जानकारी मंगलवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर दी। उन्होंने कहा कि जनवरी में सत्ता में वापसी के बाद से अमेरिका के लिए यह एक बेहतरीन साल रहा है।

PunjabKesari

अपने पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, “मेरे प्रिय अमेरिकी नागरिकों, मैं बुधवार रात 9 बजे (ईस्टर्न टाइम) व्हाइट हाउस से देश को लाइव संबोधित करूंगा। आप सभी से ‘मुलाकात’ का इंतजार है। हमारे देश के लिए यह एक शानदार साल रहा है और सबसे अच्छा अभी आना बाकी है।” 

हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह अपने इस संबोधन में किस मुद्दे पर बात करेंगे। इसी वजह से अमेरिका में राजनीतिक हलकों और आम जनता के बीच इस भाषण को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

पिछली बार कब किया था राष्ट्र को संबोधित?

राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले नवंबर में औपचारिक रूप से देश को संबोधित किया था। उस समय वॉशिंगटन डीसी में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो जवानों को गोली मारे जाने की घटना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था।

क्यों अहम है यह संबोधन?

व्हाइट हाउस से होने वाला राष्ट्र के नाम संबोधन आमतौर पर बड़े राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था या भविष्य की नीतियों से जुड़ा होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप इस भाषण में देश की मौजूदा स्थिति और आगे की दिशा को लेकर कोई महत्वपूर्ण संदेश या संकेत दे सकते हैं। अब सबकी नजरें बुधवार रात 9 बजे पर टिकी हैं, जब राष्ट्रपति ट्रंप देश को संबोधित करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!