सरकार करेंगी केंद्रीय सुरक्षा बलों में 54,000 से अधिक जवानों की भर्ती

Edited By bharti,Updated: 22 Jul, 2018 04:54 PM

government will recruit 54 000 jawans in central security forces

सरकार ने सीआरपीएफ ,बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय सुरक्षा बलों में इस वर्ष ...

नई दिल्ली : सरकार ने सीआरपीएफ ,बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय सुरक्षा बलों में इस वर्ष 54000 से अधिक जवानों की भर्ती करने का निर्णय किया है। यह केंद्रीय सुरक्षा बलों में सबसे बड़े भर्ती अभियानों में से एक है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा 54,953 पदों के लिए विज्ञापन दिया गया है जिसमें से सबसे अधिक 21,566 पद देश के सबसे बड़े अद्र्धसैनिक बल सीआरपीएफ के लिए है। 

केंद्रीय रिजर्स पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, राष्ट्रीय जांच एजेंसी और सचिवालय सुरक्षा बल के लिए कान्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) पद के लिए भर्ती होगी। इसमें से कुल 47,307 पद पुरूषों के लिए और 7,646 पद महिलाओं के लिए होंगे। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘केंद्रीय बल, नयी बटालियनें गठित करके और विस्तार की तैयारी में हैं जिन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) कहा जाता है। इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी के बाद इन नये पदों का विज्ञापन दिया गया है।’’18 से 23 वर्ष के आवेदक जिन्होंने कक्षा दस की पढ़ाई पूरी कर ली है वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें कुछ आरक्षण भी होगा।एसएससी विज्ञापन के अनुसार इन पदों के लिए वेतन 21,700 - 69,100 के बीच होगा। इन रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 20 अगस्त है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!