नेत्रहीन होने पर भी पहली बार में पास किया IAS एग्जाम, जानें सफलता का राज

Edited By Riya bawa,Updated: 04 Jul, 2019 03:09 PM

ias exam passed in the first attempt despite being blind

हर कोई चाहता है कि एग्‍जाम में सफलता...

नई दिल्ली: हर कोई चाहता है कि एग्‍जाम में सफलता मिले, लेकिन कामयाबी तो उसी को मिलती है जो इस राह में आने वाली चुनौतियों से हार नहीं मानता बल्‍कि इनसे लड़कर अपना रास्‍ता बना लेता है। ऐसा ही कर दिखाया है महाराष्ट्र के उल्हासनगर की प्रांजल पाटिल ने। बता दें कि प्रांजल देख नहीं सकती हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया जिसका सपना आंखों से सक्षम लोग भी देखते हैं। 

PunjabKesari

क्लियर किया UPSC का एग्जाम 
प्रांजल ने पहले ही अटेंप्ट में साल 2016 में सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर किया। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 773 हासिल की थी। प्रांजल ने इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस एग्जाम भी पास किया, इस एग्जाम में उन्होंने 773वीं रैंक हासिल की, लेकिन रेलवे सर्विस डिपार्टमेंट ने उन्हें न देख पाने की वजह से जॉब ऑफर नहीं की। दरअसल रेलवे के नियमों के मुताबिक, नेत्रहीन उनके यहां नौकरी के लिए अयोग्य है। 

Image result for upsc

कैसे गई आंखों की रोशनी 
प्रांजल ने एक आंख की रोशनी छठी क्लास में खो दी थी। एक स्टूडेंट से उनकी आंख मे पेंसिल लग गई थी, लेकिन उसके अगले ही साल उन्होंने अपनी दूसरी आंख की रौशनी भी खो दी। दोनों आंखों की रोशनी चले जाने के बाद भी प्रांजल ने हार नहीं मानीं, उन्होंने ब्रेल लिपि के जरिए पढ़ाई जारी रखी। 

PunjabKesari

जानें सफलता का राज
प्रांजल को पढ़ने का बहुत ज्यादा शौंक था और उन्हें नई-नई चीज़ों के बारे में पढ़ना भी उतना ही अच्छा लगता था। प्रांजल ने IAS की तैयारी के लिए पढ़ाई शुरू की। अपनी रीडिंग हेबिट को पहले की तुलना में और ज्यादा डेवलेप किया। प्रांजल ने बिना हार माने एग्जाम के सिलेबस का पूरा अध्यन किया। उन्होंने दिल्ली की ALS अकादमी से टेस्ट सीरीज दिए। साथ ही उन्होंने एक ऐसे सॉफ्टवेयर की भी मदद ली, जिससे वे शब्द दर शब्द सुन पाती थीं, वे बचपन से ही करियर चुनने को लेकर बेहद गंभीर थीं।

PunjabKesari

प्रांजल JNU से PhD कर रही हैं। प्रांजल मानती हैं, सफलता प्रेरणा नहीं देती, सफलता के पीछे का संघर्ष प्रेरणा देता है,लेकिन सफलता महत्वपूर्ण है क्योंकि तभी लोग आपके संघर्ष को जानने के इच्छुक होंगे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!