देशभर में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ...
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2020 अप्रैल परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 5 से 11 अप्रैल 2020 तक आयोजित होने वाली जेईई मेंस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही एडमिट कार्ड की जारी होने की तारीख को स्थगित कर दिया है। एनटीए ने पहले बताया था कि परीक्षा का एडमिट कार्ड 16 मार्च को जारी कर दिया जाएगा लेकिन अब इसे 31 मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया है।

जेईई मेंस परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बोर्ड की परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के शेड्यूल को देखते हुए की जाएगी। इस कोर्स के जरिये उम्मीदवार देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में चलाए जा रहे BE, B.Tech. B.Arch जैसे कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इस परीक्षा में 12वीं के वो छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने इस साल परीक्षा दी है। कारोनो वायरस के प्रकोप को देखते हुए सीबीएसई ने भी 19 मार्च से 31 मार्च तक निर्धारित बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दिया है। इ
ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।
UPSC Medical officer: रिवाइज रिजल्ट घोषित, 326 उम्मीदवार हुए सफल, चेक करें लिस्ट
NEXT STORY