सरकारी नौकरियों का खुला पिटारा,यहां कर सकते हैं अप्लाई

Edited By Sonia Goswami,Updated: 17 Dec, 2018 05:04 PM

job alert

देश भर में वर्तमान में विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा ढेरों सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं उन्हें हम आर्टिकल में 1,25,000 से भी अधिक सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहें...

नई दिल्लीः देश भर में वर्तमान में विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा ढेरों सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। वैसे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं उन्हें हम आर्टिकल में 1,25,000 से भी अधिक सरकारी नौकरियों की जानकारी देने जा रहें हैं। जहां तक इन पदों हेतु आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता की बात है तो 10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए पदों की भरमार है। बस जरुरत है अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुरूप पदों के लिए नियत समय में आवेदन कर परीक्षा की तैयारी में जुड़ जाने की। 

 PunjabKesari
तो आइए एक नजर डालते हैं वर्तमान में सभी घोषित सरकारी नौकरियों पर-

125000+ सरकारी नौकरियों के लिए दिसंबर 2018 और जनवरी 2019 में हो रहे हैं आवेदन

1.नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश भर्ती 2018: 10158 पैरामेडिकल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
2.रेलवे भर्ती दिसंबर 2018 एवं जनवरी 2019: 15365+ रिक्तियां वेस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे व अन्य में
3.उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती: 69000 रिक्तियां - अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2018
4.भारतीय नौसेना भर्ती 2018: 3400 सेलर पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन  
5.बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2018: स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की 913 वेकेंसी  
6.वेस्टर्न रेलवे - 5718 अपरेंटिस पद -  अंतिम तिथि: 9 जनवरी 2019
7.TRB त्रिपुरा - 3611 टीजीटी और पीजीटी - अंतिम तिथि: 19 दिसंबर 2018
8.पूर्व मध्य रेलवे - 2234 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि – 10 जनवरी 2019
9.मणिपुर पुलिस - 1350 राइफलमैन पद - अंतिम तिथि 3 जनवरी 2019
10.यूपी पुलिस भर्ती 2018: आवेदन लिंक 5085 फायरमैन, जेल वार्डर और कॉन्सटेबल - अंतिम तिथि- 28
दिसंबर 2018

PunjabKesari
11.झारखंड सरकार - 1000 सिक्यूरिटी गार्ड - वॉक-इन-इंटरव्यू: 15 दिसंबर 2018
12.इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3495 वेकेंसी, 6वीं से लेकर स्नातक के लिए सरकारी नौकरी - अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018
13.SSC MTS 2018 अधिसूचना अभी तक जारी नहीं, 10000+ वेकेंसी संभावित
14.पशुपालन विभाग आंध्र प्रदेश - 256 वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन  - अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2018
15.सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड - 57 डिप्टी इंजीनियर - अंतिम तिथि 29 जनवरी 2019
16.CRPF - स्पोर्ट्स कोटा के तहत 359 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल - अंतिम तिथि 13 जनवरी 2019
17. असम राइफल्स - 749 टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली - अंतिम तिथि 14 जनवरी 2019
18.भेल - 71 आर्टिसन (वेल्डर, फिटर्स, मशीनिस्ट) पद - अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2018
19.वेस्ट सेंट्रल रेलवे, कोटा - 160 अपरेंटिस - अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018
20.DRDO CVRDE - 127 अप्रेंटिस पद - 15 दिनों के भीतर
21.ओडिशा पीएससी - 371 आयुर्वेदिक और होमियोपैथी मेडिकल ऑफिसर पद - अंतिम तिथि 14 जनवरी
2019
22.नॉर्थ सेंट्रल रेलवे - 703 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2018
23.साऊथ ईस्टर्न रेलवे - 192 जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - अंतिम तिथि: 9 जनवरी 2019
24.वेस्ट सेंट्रल रेलवे - 160 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2018
25.सेन्ट्रल रेलवे - डाटा एंट्री, डिजिटल ऑफिस असिस्टेंट और अन्य पद - अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2018
26.भारतीय डाक विभाग - 682 ग्रामीण डाक सेवक पद - अंतिम तिथि: 02 जनवरी 2019
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!