तैयार रहे : CBSE UGC NET 2017 के रजिस्‍ट्रेशन शुरू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Aug, 2017 01:27 PM

ready  cbse ugc net 2017 registration begins

CBSE UGC NET एग्‍जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की दौड़ शुरू हो गई है ...

नई दिल्ली : CBSE UGC NET एग्‍जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की दौड़ शुरू हो गई है। बता दें कि अभ्‍यर्थी CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.net.in पर हो रहे हैं। इस साल ये एग्‍जाम 5 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्ता -अभ्‍यर्थी के  मास्‍टर्स में 55 प्रतिशत अंक होने आवश्‍यक हैं।  जिन छात्रों ने मास्‍टर डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा दी है, वे भी एप्‍लाई कर सकते हैं।

एेज क्या हैं देखें
आयु सीमा निर्धारित नहीं है। लेकिन जूनियर रिसर्च के लिए ऊपरी आयु सीमा 1 नवंबर 2017 तक 28 वर्ष से ज्यादा न हो।

एप्लिकेशन फीस 
जनरल केटेगरी- 1000 रुपए
ओबीसी- 500 
अन्‍य रिजरवेशन केटेगरीज के लिए - 250

जरुरी और अंतिम तिथियां
रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट-
11 सितंबर 2017
फीस भरने की लास्‍ट डेट - 12 सितंबर 2017
एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन करने की लास्‍ट डेट- 19 सितंबर 2017
एप्लिकेशन करेक्‍शन - 19 सिंतबर-25 सितंबर 2017
एडमिट कार्ड - 15 अक्‍टूबर 2017
एग्‍जाम डेट - 5 नवंबर 2017

कैसे करें अावेदन - इच्छुक अभ्‍यर्थी सबसे पहले CBSE UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं।
'Fill Application Form - NET November 2017' पर क्लिक करें.
new registration पर क्लिक करें।
फॉरमेट में सभी डिटेल्‍स भरें।
स्‍कैन फोटो और सिग्‍नेचर अपलोड करें।
एग्‍जामिनेशन फीस भरे और फॉर्म सब्मिट कर दें।
सभी अभ्‍यर्थियों को फॉर्म भरने के बाद उसका एक कन्‍फरमेंशन प्रिंट अपने पास रखना होगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!