आसान नहीं थी UPSC की परिक्षा देखिए, टॉपर कनिष्क को मिले कितने मार्क्स

Edited By Anil dev,Updated: 18 Apr, 2019 06:23 PM

upsc kanishka kataria iit bombay junaid ahmed

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा 2018 में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले कनिष्क कटारिया को 55.35 फीसदी अंक मिले हैं। इससे जाहिर होता है कि सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के मूल्यांकन में यूपीएससी कितने...

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित की गई सिविल सेवा परीक्षा 2018 में देशभर में पहला स्थान प्राप्त करने वाले कनिष्क कटारिया को 55.35 फीसदी अंक मिले हैं। इससे जाहिर होता है कि सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के मूल्यांकन में यूपीएससी कितने सख्त मानदंड अपनाता है। 

PunjabKesari

यूपीएससी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आईआईटी बंबई से बी.टेक की डिग्री हासिल कर चुके कटारिया को कुल 2025 अंकों की परीक्षा में से लिखित परीक्षा में 942 और व्यक्तित्व परीक्षण में 179 यानी कुल 1121 अंक प्राप्त हुए हैं। मुख्य (लिखित) परीक्षा 1750 अंकों का होता है जबकि व्यक्तित्व परीक्षण 275 अंकों का होता है। 

PunjabKesari

दूसरी रैंक हासिल करने वाले अक्षत जैन को 53.3 फीसदी यानी 1080 अंक मिले। उन्हें मुख्य (लिखित) परीक्षा में 882 जबकि व्यक्तित्व परीक्षण में 198 अंक मिले। तीसरी रैंक हासिल करने वाले जुनैद अहमद को 53.18 फीसदी यानी 1077 अंक (मुख्य परीक्षा में 893 और व्यक्तित्व परीक्षण में 184) मिले। सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजे यूपीएससी ने पांच अप्रैल को घोषित किए थे। इस बार यूपीएससी सिविल परीक्षा में कुल 759 उम्मीदवारों (577 पुरुष और 182 महिला) का चयन हुआ है। इनमें सामान्य श्रेणी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। 

PunjabKesari

साल 2017 की सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाले दुरिशेट्टी अनुदीप को 2025 अंकों में से 55.60 फीसदी यानी 1126 अंक (लिखित परीक्षा में 950 और व्यक्तित्व परीक्षण में 176) प्राप्त हुए थे। साल 2016 की सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर नंदिनी के आर को 55.3 फीसदी यानी 1120 अंक मिले थे। उन्हें लिखित परीक्षा में 927 और व्यक्तित्व परीक्षण में 193 अंक प्राप्त हुए थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!