Recruitment 2022: उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के 1521 पदों पर निकली भर्तियां, 69100 रुपए मिलेगी सैलरी

Edited By Updated: 29 Dec, 2021 03:03 PM

uttarakhand police recruitment for 1521 constable posts

उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) में नौकरी करने की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के पास बढ़िया मौका है। उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते...

एजुकेशन डेस्क: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) में नौकरी करने की तैयारी में लगे उम्मीदवारों के पास बढ़िया मौका है। उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल और फायरमैन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे  UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो रही है। भर्ती अभियान के जरिए कुल 1521 पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, पदों की संख्या बढ़ाई और घटाई भी जा सकती है। 

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 3 जनवरी 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 फरवरी 2022
लिखित परीक्षा की संभावित तारीख- जून 2022

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 1521

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है। 

आयु सीमा
आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 22 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष तय की गई है। 

कितना मिलेगा वेतन
चयनित उम्‍मीदवारों को 21700 से 69100/- रुपये तक के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। 

कैसे होगा चयन
दो चरणों में परीक्षा आयोजित होगी। इसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा और उसके बाद लिखित परीक्षा होगी। उम्‍मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्‍ट, लिखित परीक्षा और डॉक्‍यूमेंट्स प्रोसेसिंग के आधार पर किया जाएगा। एग्‍जाम के एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें। 

आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

यहां क्लिक कर चेक कर लें नोटिफिकेशन
 



 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!