Updated: 04 Aug, 2025 06:33 PM

120 बहादुर का नया दमदार पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने अपनी आने वाली फिल्म 120 बहादुर का नया दमदार पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी के किरदार में नज़र आ रहे हैं। यह नया विज़ुअल साफ बता रहा है कि यह फिल्म हाल के समय की सबसे ताकतवर वार ड्रामा फिल्मों में से एक होने वाली है। साथ ही एक रोमांचक घोषणा भी की गई है फिल्म का टीज़र कल रिलीज़ होगा।
मेकर्स ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा –"हम पीछे नहीं हटेंगे।
कल आउट होगा टीजर। #120Bahadur #EkSauBeesBahadur"
View this post on Instagram
A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)
120 बहादुर की कहानी 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित है, जहाँ 120 भारतीय सैनिकों ने आख़िरी दम तक मोर्चा संभाले रखा था। यह भारतीय सेना के इतिहास की सबसे साहसिक लड़ाइयों में से एक मानी जाती है।
इस नए पोस्टर के साथ ही काउंटडाउन शुरू हो गया है। बस 1 दिन बाद आएगा टीज़र, जो भरा होगा जज़्बात, शानदार नज़ारों और दिल छू लेने वाले पलों से और इसके बीच गूंजती है एक अटूट लाइन — "हम पीछे नहीं हटेंगे।"
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रज़नीश ‘रेज़ी’ घोष ने और इसे प्रोड्यूस किया है रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) ने। यह एक्सेल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है और यह 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।