दसारा के बाद नानी और श्रीकांत ओडेला की नई फिल्म ‘द पैराडाइज़’ में साम्पूर्णेश बाबू का दमदार अवतार

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 03:53 PM

sampoornesh babu fierce avatar in nani s the paradise

सोशल मीडिया पर द पैराडाइज़ के मेकर्स ने सम्पूर्णेश बाबू के किरदार ‘बिरयानी’ का कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में उनका लुक वाकई डराने वाला है और नाम भी उतना ही चौंकाने वाला।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दसारा की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद निर्देशक श्रीकांत ओडेला और नेचुरल स्टार नानी एक बार फिर साथ आ रहे हैं फिल्म द पैराडाइज़ के साथ, जो इस वक्त देश की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जा रही फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इसी बीच मेकर्स ने एक नया कैरेक्टर पोस्टर जारी किया है, जिसमें सम्पूर्णेश बाबू ‘बिरयानी’ के रोल में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में उनका लुक इतना डरावना और प्रभावशाली है कि यह साफ संकेत देता है कि यह किरदार फिल्म में सबसे खतरनाक और यादगार भूमिकाओं में से एक होने वाला है।

सोशल मीडिया पर द पैराडाइज़ के मेकर्स ने सम्पूर्णेश बाबू के किरदार ‘बिरयानी’ का कैरेक्टर पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में उनका लुक वाकई डराने वाला है और नाम भी उतना ही चौंकाने वाला। आमतौर पर कॉमेडी रोल्स के लिए पहचाने जाने वाले सम्पूर्णेश बाबू का यह बिल्कुल नया और गंभीर अवतार देखकर सभी हैरान रह गए हैं। फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेज़ी और स्पेनिश में रिलीज़ होगी।

दिलचस्प बात यह है कि जब कॉमेडी करने वाले कलाकार गंभीर रोल निभाते हैं, तो कई बार वे कमाल कर दिखाते हैं। पुष्पा में सुनील का खतरनाक मंगालम सीनू हो या धुरंधर में राकेश बेदी का दमदार किरदार, ऐसे कई उदाहरण हैं। अब द पैराडाइस से साम्पूर्णेश बाबू का ‘बिरयानी’ वाला यह जबरदस्त पोस्टर देखकर लगता है कि एक और यादगार और दमदार किरदार दर्शकों के सामने आने वाला है।

इसके साथ ही द पैराडाइस को श्रीकांत ओडेला की एक और दमदार और बड़े पैमाने की फिल्म माना जा रहा है, जिसमें उनकी अलग पहचान वाली सोच साफ नजर आती है। उनकी फिल्मों में छोटी-छोटी बातों पर दिया गया ध्यान ही उन्हें खास बनाता है और हर प्रोजेक्ट को सुर्खियों में ले आता है। दसरा से निर्देशन की शुरुआत करने वाले ओडेला ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार किया और नानी के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। कम समय में ही श्रीकांत ओडेला इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह बना चुके हैं, और द पैराडाइस के साथ उनसे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

उत्साह को और बढ़ाते हुए, फिल्म का ओरिजिनल म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है, जिसमें अनिरुद्ध और अर्जुन चांडी की आवाज़ें शामिल हैं। यह साउंडट्रैक शुरू से ही दर्शकों को कहानी की दुनिया में ले जाता है और हर पल के असर को और बढ़ा देता है। म्यूज़िक फिल्म के माहौल को मजबूती देता है और पूरे सिनेमाई अनुभव को और खास बना देता है।

SLV सिनेमाज के बैनर तले बन रही द पैराडाइस 26 मार्च 2026 को बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, अंग्रेज़ी, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम कुल आठ भाषाओं में दर्शकों तक पहुंचेगी। फिल्म की ग्लोबल सोच को दिखाते हुए, खबर है कि मेकर्स ने हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में द पैराडाइस को प्रेज़ेंट करने के लिए बातचीत की है। दमदार निर्देशक, मजबूत स्टारकास्ट और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्लानिंग के साथ द पैराडाइस सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक बड़े सांस्कृतिक अनुभव की ओर बढ़ता कदम नजर आ रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!