2025 में दमदार अभिनय के साथ खुद को नए रूप में पेश करने वाले 8 बॉलीवुड कलाकार

Edited By Updated: 19 Dec, 2025 07:03 PM

8 bollywood actors who will reinvent themselves with powerful performances in 20

2025 बॉलीवुड के लिए एक खास साल रहा, जहां कई कलाकारों ने अपनी आरामदायक छवि से बाहर निकलकर ऐसे किरदार निभाए जिन्होंने उनके करियर की दिशा बदल दी।

नई दिल्ली । 2025 बॉलीवुड के लिए एक खास साल रहा, जहां कई कलाकारों ने अपनी आरामदायक छवि से बाहर निकलकर ऐसे किरदार निभाए जिन्होंने उनके करियर की दिशा बदल दी। दमदार बायोपिक किरदारों से लेकर गंभीर क्राइम ड्रामा और पूरी तरह बदल देने वाले रोल्स तक, इस साल कलाकारों की नई पहचान देखने को मिली, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड कलाकारों के बारे में, जिन्होंने 2025 में खुद को नए अंदाज़ में साबित किया

जाट के विलेन ने फिल्म के लिए बदला हुलिया और आवाज, सनी देओल की दहाड़ के  सामने टिक पाएगा राणातुंगा | Randeep Hooda changed look and voice for Sunny  Deol Jaat

1. जाट में रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया। जाट में रणतुंगा के किरदार में उनका अभिनय बिल्कुल नया और असरदार लगा। किरदार की सख्ती, अंदरूनी भावनाएं और गहराई उन्होंने जिस तरह दिखाई, उसने उनके समर्पण और किरदार में पूरी तरह डूब जाने की क्षमता को एक बार फिर साबित किया।

chhaava box office collection day 14 vicky kaushal movie beat stree 2 jawan  gadar 2 on thursday | Jansatta

2. छावा में विक्की कौशल
छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को जीवंत कर दिया। शारीरिक मेहनत और भावनात्मक गहराई के साथ उन्होंने इस ऐतिहासिक किरदार को निभाया। इस फिल्म ने उनके अभिनय का दायरा और बड़ा किया और उन्हें एक भरोसेमंद व बहुमुखी अभिनेता के रूप में मज़बूत किया।

गुलशन देवैया Exclusive: 'कांतारा चैप्टर 1' के बाद मुझे लगता है, मेरा रेट  बढ़ेगा, मैं किसी को गॉडफादर नहीं मानता - gulshan devaiah says i feel my  rates will increase after kantara

3. कांतारा: चैप्टर 1 में गुलशन देवैया
कांतारा: चैप्टर 1 में कुलशेखर के किरदार में गुलशन देवैया का अभिनय खूब सराहा गया। हास्य, कमज़ोरी और शाही अंदाज़ का संतुलन उन्होंने बेहद खूबसूरती से दिखाया। यह किरदार उनके करियर के सबसे यादगार और अलग अवतारों में से एक साबित हुआ।

रणवीर सिंह की धुरंधर के विलेन बनकर भी एक्टिंग के हीरो बन गए अक्षय खन्ना,  जानें कितनी मिली फीस | Akshaye Khanna Dhurandhar Fees actor paid in Crores  Outshines Everyone With His

4. धुरंदर में अक्षय खन्ना
धुरंदर में रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना एक बिल्कुल नए और खतरनाक अंदाज़ में नज़र आए। सख्ती और अंदर छिपे दर्द को उन्होंने जिस तरह पेश किया, वह उनके पहले के काम से बिल्कुल अलग और बेहद प्रभावशाली रहा।

मेट्रो इन डिनो एक्टर पंकज त्रिपाठी शोबिज की इस बड़ी समस्या के लिए बीमा  चाहते हैं - एक्सक्लूसिव | बॉलीवुड - टाइम्स नाउ

5. मेट्रो इन डिनो में पंकज त्रिपाठी
मेट्रो इन डिनो में पंकज त्रिपाठी ने एक भावनात्मक और संवेदनशील किरदार निभाकर सबको चौंका दिया। आधुनिक रिश्तों को समझने वाला यह किरदार उनके अभिनय का एक नरम और सोचने वाला पहलू सामने लाता है।

कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन संग दिखे 8 साल के 'बल्लू' कौन हैं?

6. कालीधर लापता और बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन
इन दोनों फिल्मों के ज़रिए अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में एक मज़बूत वापसी की। एक ओर गंभीर और जटिल किरदार, तो दूसरी ओर सकारात्मक और भावुक भूमिका निभाकर उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता की गहराई दिखा दी।

Huma Qureshi Speaking About Her Negative Role In Delhi Crime 3 - 'दिल्ली  क्राइम 3' में निगेटिव रोल पर बोलीं हुमा कुरैशी, 'बड़ी दीदी बनना सबसे  मुश्किल चैलेंज था'| Navbharat Live

7. दिल्ली क्राइम 3 में हुमा कुरैशी
दिल्ली क्राइम 3 में ‘बड़ी दीदी’ के किरदार में हुमा कुरैशी ने एक सशक्त और डरावना प्रदर्शन दिया। इंसानी तस्करी से जुड़े इस किरदार में उन्होंने ताकत, संवेदना और कठोरता का संतुलन दिखाया, जो उन्हें आम खलनायिका से अलग बनाता है।

यामी गौतम ने फिल्म 'हक़' की सफलता पर फैंस से कही दिल की बात, शेयर किया  इमोशनल पोस्ट | Yami Gautam shares an emotional post with fans on the  success of her

8. हक़ में यामी गौतम
हक़ में यामी गौतम ने नैतिक उलझनों और भावनात्मक संघर्ष से जूझते किरदार को बेहद परिपक्वता के साथ निभाया। यह उनके करियर का सबसे बदल देने वाला अभिनय माना जा रहा है, जिसने उन्हें एक मज़बूत कलाकार के रूप में और स्थापित किया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!