Edited By Reetu sharma,Updated: 19 Dec, 2025 07:03 PM

2025 बॉलीवुड के लिए एक खास साल रहा, जहां कई कलाकारों ने अपनी आरामदायक छवि से बाहर निकलकर ऐसे किरदार निभाए जिन्होंने उनके करियर की दिशा बदल दी।
नई दिल्ली । 2025 बॉलीवुड के लिए एक खास साल रहा, जहां कई कलाकारों ने अपनी आरामदायक छवि से बाहर निकलकर ऐसे किरदार निभाए जिन्होंने उनके करियर की दिशा बदल दी। दमदार बायोपिक किरदारों से लेकर गंभीर क्राइम ड्रामा और पूरी तरह बदल देने वाले रोल्स तक, इस साल कलाकारों की नई पहचान देखने को मिली, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने खूब सराहा। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड कलाकारों के बारे में, जिन्होंने 2025 में खुद को नए अंदाज़ में साबित किया
1. जाट में रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा ने एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया। जाट में रणतुंगा के किरदार में उनका अभिनय बिल्कुल नया और असरदार लगा। किरदार की सख्ती, अंदरूनी भावनाएं और गहराई उन्होंने जिस तरह दिखाई, उसने उनके समर्पण और किरदार में पूरी तरह डूब जाने की क्षमता को एक बार फिर साबित किया।

2. छावा में विक्की कौशल
छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को जीवंत कर दिया। शारीरिक मेहनत और भावनात्मक गहराई के साथ उन्होंने इस ऐतिहासिक किरदार को निभाया। इस फिल्म ने उनके अभिनय का दायरा और बड़ा किया और उन्हें एक भरोसेमंद व बहुमुखी अभिनेता के रूप में मज़बूत किया।

3. कांतारा: चैप्टर 1 में गुलशन देवैया
कांतारा: चैप्टर 1 में कुलशेखर के किरदार में गुलशन देवैया का अभिनय खूब सराहा गया। हास्य, कमज़ोरी और शाही अंदाज़ का संतुलन उन्होंने बेहद खूबसूरती से दिखाया। यह किरदार उनके करियर के सबसे यादगार और अलग अवतारों में से एक साबित हुआ।

4. धुरंदर में अक्षय खन्ना
धुरंदर में रहमान डकैत के रूप में अक्षय खन्ना एक बिल्कुल नए और खतरनाक अंदाज़ में नज़र आए। सख्ती और अंदर छिपे दर्द को उन्होंने जिस तरह पेश किया, वह उनके पहले के काम से बिल्कुल अलग और बेहद प्रभावशाली रहा।

5. मेट्रो इन डिनो में पंकज त्रिपाठी
मेट्रो इन डिनो में पंकज त्रिपाठी ने एक भावनात्मक और संवेदनशील किरदार निभाकर सबको चौंका दिया। आधुनिक रिश्तों को समझने वाला यह किरदार उनके अभिनय का एक नरम और सोचने वाला पहलू सामने लाता है।

6. कालीधर लापता और बी हैप्पी में अभिषेक बच्चन
इन दोनों फिल्मों के ज़रिए अभिषेक बच्चन ने अपने करियर में एक मज़बूत वापसी की। एक ओर गंभीर और जटिल किरदार, तो दूसरी ओर सकारात्मक और भावुक भूमिका निभाकर उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता की गहराई दिखा दी।

7. दिल्ली क्राइम 3 में हुमा कुरैशी
दिल्ली क्राइम 3 में ‘बड़ी दीदी’ के किरदार में हुमा कुरैशी ने एक सशक्त और डरावना प्रदर्शन दिया। इंसानी तस्करी से जुड़े इस किरदार में उन्होंने ताकत, संवेदना और कठोरता का संतुलन दिखाया, जो उन्हें आम खलनायिका से अलग बनाता है।

8. हक़ में यामी गौतम
हक़ में यामी गौतम ने नैतिक उलझनों और भावनात्मक संघर्ष से जूझते किरदार को बेहद परिपक्वता के साथ निभाया। यह उनके करियर का सबसे बदल देने वाला अभिनय माना जा रहा है, जिसने उन्हें एक मज़बूत कलाकार के रूप में और स्थापित किया।