धड़क 2: ‘एक दूजे के लिए’ से ‘सैराट’ तक की विरासत को आगे बढ़ाती एक नई प्रेम कहानी

Updated: 23 Jul, 2025 04:56 PM

dhadak 2 a new love story carrying forward legacy

बॉलीवुड दशकों से ऐसी प्रेम कहानियां रचता आया है जो न सिर्फ रोमांटिक होती हैं, बल्कि भावनात्मक रूप से तीव्र, दिल को झकझोर देने वाली और समय से परे होती हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड दशकों से ऐसी प्रेम कहानियां रचता आया है जो न सिर्फ रोमांटिक होती हैं, बल्कि भावनात्मक रूप से तीव्र, दिल को झकझोर देने वाली और समय से परे होती हैं। ‘एक दूजे के लिए’ की करुण प्रेमकथा, जो सामाजिक बंधनों की बलि चढ़ गई। ‘क़यामत से क़यामत तक’, जिसने एक पूरी पीढ़ी के लिए रोमांस की परिभाषा बदल दी। ‘सैराट’, जिसने जातिवाद और विद्रोह की पृष्ठभूमि में प्रेम की कड़वी सच्चाई को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया और फिर ‘धड़क’, जिसने ‘सैराट’ की आत्मा को बनाए रखते हुए उस दर्द को मुख्यधारा सिनेमा में उतारा।

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी होंगे मेन लीड
अब इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए ‘धड़क 2’ एक नई प्रेम कहानी के रूप में सामने आ रही है, जो सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं बल्कि सामाजिक असमानता, पहचान और विद्रोह जैसे मुद्दों को भी गहराई से छूती है। यह फिल्म शाजिया इकबाल डायरेक्टर कर रहे हैं जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज़ और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। 

‘धड़क 2’ कोई सीक्वल नहीं, बल्कि...
‘धड़क 2’ कोई सीक्वल नहीं, बल्कि एक रिइमैजिनेशन है। यह फिल्म आधुनिक समय की एक गहन और भावनात्मक प्रेमगाथा है, जिसमें प्रेम के साथ-साथ वर्ग भेद और सामाजिक संघर्ष की परतें भी सामने आती हैं। सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी स्क्रीन पर संवेदनशीलता और तीव्रता का मेल लेकर आती है। निर्देशिक शाजिया इकबाल का दृष्टिकोण इस कहानी को एक नया आयाम देता है, जहां प्यार सिर्फ भावना नहीं, बल्कि प्रतिरोध की एक सशक्त अभिव्यक्ति भी बनकर उभरता है।

इंडस्ट्री के बाहर होने बाद भी कमाया नाम
कार्तिक आर्यन, दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी समेत कई ऐसे कलाकार हैं जिनका बैकग्राउंड फिल्मी जगत से नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाई। यह सभी एक्टर्स और एक्ट्रेस आज लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!