मशहूर गुजराती एक्टर श्रुहद गोस्वामी की हुई ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एंट्री, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Edited By Updated: 09 Dec, 2025 06:34 PM

gujarati actor shruhad goswami entry in kyunki saas bhi kabhi bahu thi

स्टार प्लस का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब एक नए और मज़ेदार मोड़ की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि मशहूर गुजराती अभिनेता श्रुहद गोस्वामी शो में ख़ास एपिसोड्स के लिए एंट्री करने वाले हैं।

नई दिल्ली। स्टार प्लस का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी अब एक नए और मज़ेदार मोड़ की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि मशहूर गुजराती अभिनेता श्रुहद गोस्वामी शो में ख़ास एपिसोड्स के लिए एंट्री करने वाले हैं। गुजराती सिनेमा और टीवी में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले गोस्वामी को, धार्मिक हिट फ़िल्म लालो, कृष्ण सदा सहायते में कृष्ण का किरदार निभाने के लिए खूब सराहा गया है। अब जब वे हिंदी टीवी की दुनिया में कदम रख रहे हैं, तो उनकी एंट्री से कहानी में एक ताज़ा और दिलचस्प बदलाव आने की उम्मीद है।

गोस्वामी, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस से अपनी अलग पहचान बनाई है, अब आने वाले एपिसोड्स में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नज़र आएँगे। हालाँकि उनके किरदार के बारे में ज़्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन खबरें हैं कि उनकी एंट्री से चल रही कहानी में बड़ा बदलाव आएगा
और मुख्य किरदारों की भावनाओं से भरी कहानी और भी गहराई लेगी।

इस समय क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में ड्रामा और भी बढ़ गया है। तुलसी, मिहिर और नोइना की एक साथ तस्वीर देखने के बाद से अंदर से बहुत परेशान है। इस अचानक मिली तस्वीर ने उसे भावनात्मक रूप से हिला दिया है और आने वाले एपिसोड्स में गलतफहमियों और टकराव की झलक भी दे दी है। जैसे-जैसे तनाव बढ़ रहा है और रिश्ते परीक्षा से गुजर रहे हैं, दर्शकों के लिए आगे के एपिसोड्स में कई रोमांचक पल देखने को मिलेंगे।

कहानी के इतने अहम मोड़ पर श्रुहद गोस्वामी की एंट्री ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। सब यह जानने के लिए बेताब हैं कि उनका किरदार विरानी परिवार में चल रहे तनाव से कैसे जुड़ने वाले है। उनकी मौजूदगी से कहानी में और गहराई, रहस्य और नई ऊर्जा आने की उम्मीद है, जिससे शो का ड्रामा और भी ज़बरदस्त होने वाला है। 12 दिसंबर की रात 10:30 बजे क्योंकि सास भी कभी बहू थी देखें, सिर्फ़ स्टार प्लस पर।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!