TIFF में पहली बार गूंजा भारतीय सीरीज़ 'गांधी' का नाम, हंसल मेहता की सीरीज ने रचा इतिहास

Updated: 07 Sep, 2025 04:11 PM

hansal mehta s gandhi becomes first indian web series to be shown at tiff

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में एप्लॉज एंटरटेनमेंट की सीरीज़ गांधी, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने पेश की गई।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में एप्लॉज एंटरटेनमेंट की सीरीज़ गांधी, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने पेश की गई। यह भारत के लिए ऐतिहासिक पल था क्योंकि पहली बार किसी भारतीय सीरीज़ को TIFF में दिखाया गया।

रेड कार्पेट पर इस खास मौके पर टीम मौजूद रही, समीअर नायर (मैनेजिंग डायरेक्टर, एप्लॉज एंटरटेनमेंट), निर्देशक हंसल मेहता, अभिनेता प्रतीक गांधी, टॉम फेल्टन, कबीर बेदी, भामिनी ओझा और संगीतकार ए.आर. रहमान। यह भारत की कहानी को दुनिया के मंच पर दिखाने का गर्व का पल था।

समीअर नायर ने कहा, “महात्मा बनने से पहले वो मोहन थे।महत्वाकांक्षी, इंसान की तरह गलतियाँ करने वाले और कभी-कभी झिझकने वाले। उनकी ज़िंदगी किस्मत और फैसलों का मिला-जुला रूप है। यही है ‘हमारा’ गांधी , सबके लिए एक कहानी।”

फेस्टिवल में गांधी के दो एपिसोड दिखाए गए। इन एपिसोड्स ने दर्शकों को उस युवा गांधी से रूबरू कराया जो असफलताओं, उलझनों और आत्म-खोज से गुज़रे। यह पहलू उन्हें आज की पीढ़ी के लिए और नज़दीकी बनाता है। मज़बूत कहानी, शानदार कलाकारों और ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान के संगीत के साथ गांधी ने TIFF में गहरी छाप छोड़ी और आगे की यात्रा की शुरुआत शानदार ढंग से की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!