Edited By Mansi,Updated: 16 Dec, 2025 12:33 PM

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 की रात Netflix के नाम रही। सीरीज और फिल्मों दोनों कैटेगरी में शानदार जीत दर्ज करते हुए Netflix ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह बोल्ड, क्रिएटर-ड्रिवन और कंटेंट-फर्स्ट स्टोरीटेलिंग का सबसे मजबूत प्लेटफॉर्म है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025 की रात Netflix के नाम रही। सीरीज और फिल्मों दोनों कैटेगरी में शानदार जीत दर्ज करते हुए Netflix ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह बोल्ड, क्रिएटर-ड्रिवन और कंटेंट-फर्स्ट स्टोरीटेलिंग का सबसे मजबूत प्लेटफॉर्म है।
इस अवॉर्ड नाइट में ‘ब्लैक वारंट’ सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी। सीरीज ने बेस्ट सीरीज, बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस और बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले समेत कई अहम अवॉर्ड अपने नाम किए, जिससे यह साल की सबसे चर्चित और सम्मानित वेब सीरीज बन गई।
क्रिएटिव कैटेगरीज में भी Netflix का जलवा
Netflix की अन्य टाइटल्स ने भी प्रमुख क्रिएटिव कैटेगरीज में बाज़ी मारी। अनुभव सिन्हा को आईसी 814: द कंधार हाईजैक के लिए बेस्ट डायरेक्टर (क्रिटिक्स) और बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड मिला। वहीं फिल्मों की बात करें तो ‘सेक्टर 36’ ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स), दीपक डोबरियाल को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और आदित्य निम्बालकर को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का सम्मान दिलाया। इसके अलावा ‘CTRL’ ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक जैसे टेक्निकल अवॉर्ड्स अपने नाम किए। ‘आप जैसा कोई’ को बेस्ट म्यूजिक एल्बम (फिल्म) का अवॉर्ड मिला।
अवॉर्ड जीतने के बाद सितारों की प्रतिक्रिया
ज़हान कपूर (बेस्ट एक्टर मेल, सीरीज – क्रिटिक्स | ब्लैक वारंट) ने कहा, इस सम्मान के लिए दिल से धन्यवाद। पूरी टीम का शुक्रिया, जिसने एक बॉम्बे के लड़के पर भरोसा किया और उसे 90 के दशक की तिहाड़ जेल की दुनिया में ले गई। Netflix का आभार, जिसने हमें दर्शकों तक पहुंचने का मंच दिया।
विक्रांत मैसी (बेस्ट एक्टर मेल, फिल्म – क्रिटिक्स | सेक्टर 36) बोले, यह अवॉर्ड मेरे लिए ही नहीं, बल्कि इस फिल्म से जुड़े हर इंसान के लिए खास है। यह फिल्म सामाजिक और आर्थिक असमानता पर बात करती है, जिसे आज भी हम देखते हैं। दर्शकों का धन्यवाद, जिन्होंने इस कहानी को अपनाया।
फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2025: Netflix की पूरी विनर्स लिस्ट
बेस्ट सीरीज – ब्लैक वारंट
बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज – विक्रमादित्य मोटवाने, सत्यांशु सिंह, अर्केश अजय, एम्बिएका पंडित, रोहिन रवेंद्रन (ब्लैक वारंट)
बेस्ट डायरेक्टर, सीरीज (क्रिटिक्स) – अनुभव सिन्हा (आईसी 814: द कंधार हाईजैक)
बेस्ट एक्टर (मेल), सीरीज – क्रिटिक्स (ड्रामा) – ज़हान कपूर (ब्लैक वारंट)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल) – राहुल भट (ब्लैक वारंट)
बेस्ट एक्टर (मेल), फिल्म – क्रिटिक्स – विक्रांत मैसी (सेक्टर 36)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म – दीपक डोबरियाल (सेक्टर 36)
बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले, सीरीज – सत्यांशु सिंह व अर्केश अजय (ब्लैक वारंट)
बेस्ट डायलॉग, सीरीज – अनुभव सिन्हा व त्रिशांत श्रीवास्तव (आईसी 814: द कंधार हाईजैक)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, फिल्म – अविनाश संपत व विक्रमादित्य मोटवाने (CTRL)
बेस्ट एडिटिंग, फिल्म – जहान नोबल (CTRL)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, फिल्म – स्नेहा खानवलकर (CTRL)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम, फिल्म – जस्टिन प्रभाकरन व रोचक कोहली (आप जैसा कोई)
ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस (न्यूकमर मेल), सीरीज – अनुराग ठाकुर (ब्लैक वारंट)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर, फिल्म – आदित्य निम्बालकर (सेक्टर 36)