दूरदर्शी निर्देशक और मास्टर कहानीकार संजय लीला भंसाली को जन्मदिन की शुभकामनाएं!

Edited By Varsha Yadav,Updated: 24 Feb, 2024 01:08 PM

happy birthday to visionary director storyteller sanjay leela bhansali

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली का आज जन्मदिन है और ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की यह उनके द्वारा बनाई गई शानदार फिल्मों को सेलिब्रेट करने का भी शानदार मौका है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली का आज जन्मदिन है और ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की यह उनके द्वारा बनाई गई शानदार फिल्मों को सेलिब्रेट करने का भी शानदार मौका है। भारतीय सिनेमा के इस निर्माता ने अपने अलग तरह के नजरिए से भारतीय कहानियों को खूबसूरती से पेश करते हुए खुद को इसके विरासत का वारिस साबित किया है। अपने शानदार करियर के दौरान भंसाली ने ऐसी कहानियां बनाई हैं जो महिलाओं को शक्ति और दृढ़ता के स्तंभ के रूप में दिखाते हैं। रूढ़िवादी सोच को ठुकराते हुए और परंपराओं को चुनौती देती हैं।

 

संजय लीला भंसाली को जन्मदिन की शुभकामनाएं
राज कपूर, के आसिफ, महबूब खान, वी शांताराम, गुरु दत्त और कमाल अमरोही जैसे महान मेकर्स जिन्होंने भारतीय सिनेमा का निर्माण किया है, उनकी इस विरासत को यह कहना गलत नहीं होगा की संजय लीला भंसाली सही तरह से आगे लेकर जाते हुए वारिस रूप में सामने आए हैं। VFX भरे इस जमाने ने भी भंसाली ने प्योर सिनेमा को पेश करने के झंडे को बुलंद रखा है। ऐसे में संजय लीला भंसाली के जन्मदिन को चिह्नित करते हुए, टीम ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता को शुभकामनाएं दीं हैं।  साथ आगे कैप्शन लिखा है -

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

भंसाली की सबसे बड़ी क्षमता यह है की वह कलाकारों से उनका सबसे बेहतरीन परफॉर्मेस निकलवाने में सफल रहते हैं। ऐश्वर्या राय का देवदास में पारो का किरदार हो, या पद्मावत में दीपिका पादुकोण का किरदार सभी कमाल हैं। बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह, गंगुबाई में आलिया भट्ट के रूप में भंसाली की फिल्में सुपरस्टार्स के करियर को एक अलग पढ़ाव पर लेकर जाने में महत्वपूर्ण रहती हैं।

 

एसएलबी ने "गंगूबाई काठियावाड़ी" को बनाया है, जो महामारी के बाद रिलीज़ हुई थी और अभी भी अपने अद्वितीय संग्रह के साथ रिकॉर्ड सेट कर रही है। उनका आने वाला प्रोजेक्ट "हीरामंडी" भी है, जिससे वे फिर से भारत का वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!