Movie Review: सुपर सोल्जर बन छाए जॉन अब्राहम, फिल्म ने किया दिलों पर Attack

Edited By Deepender Thakur,Updated: 01 Apr, 2022 08:31 PM

john abraham jacqueline fernandez rakul preet singh starrer attack movie review

जॉन अब्राहम अभिनीत सुपर सोल्जर फिल्म ''अटैक'' का इंतेजार खत्म हो गया है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लक्ष्य राज आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक भविष्य की दुनिया को प्रस्तुत करती है जहां प्रौद्योगिकी और आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स द्वारा...

फिल्म: अटैक (Attack)
एक्टर: जॉन अब्राहम (John Abraham), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), प्रकाश राज (Prakash Raj), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah)
डायरेक्टर: लक्ष्य राज आनंद (Lakshya Raj Anand)
रेटिंग : 4/5

ज्योत्सना रावत। जॉन अब्राहम अभिनीत सुपर सोल्जर फिल्म 'अटैक' का इंतेजार खत्म हो गया है। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लक्ष्य राज आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक भविष्य की दुनिया को प्रस्तुत करती है जहां प्रौद्योगिकी और आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स द्वारा युद्ध लड़े जाते हैं। फिल्म में जॉन के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह जैसे कलाकार शामिल हैं। 

पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल गड़ा, जॉन अब्राहम के जेए एंटरटेनमेंट और अजय कपूर प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, ‘अटैक’ एक जेए एंटरटेनमेंट फिल्म है। 

कहानी
फिल्म की शुरुआत कश्मीर से होती है। अर्जुन शेरगिल (जॉन अब्राहम) को एक मिलिट्री ऑपरेशन दिया जाता है। अर्जुन की महबूबा के रोल में एयर होस्टेस आयशा (जैकलीन फर्नांडीज) है। दोनों की प्रेम कहानी फिल्म के साथ आगे बढ़ती है। इसी बीच एयरपोर्ट पर एक आतंकी हमले में आयशा मर जाती है और अर्जुन पैरालाइज्ड हो जाता है। अब वह हमेशा के लिए ह्वील चेयर पर आ जाता है। अब बारी आती है पैरालाइज्ड सोल्जर को सुपर सोल्जर बनाने की। साइंटिस्ट सबा (रकुल प्रीत सिंह) ब्रेन चिप लगे एक व्यक्ति नाथन को तैयार करती हैं, जिससे कि इरा नाम की वर्चुअल असिस्टेंट सुपर सोल्जर बनने में मदद करती है। अब क्या ये मिशन सफल हो पाता है या नहीं ये जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा।  

एक्टिंग

जॉन अब्राहम एक्शन सीन करने में माहिर हो चुके हैं। रकुलप्रीत सिंह ने साइंटिस्ट की भूमिका में तारीफे काबिल काम किया है। जैकलीन फर्नांडीज का काम भी अच्छा है। विजय राज हाई प्रोफाइल ऑफिसर की भूमिका में काफी जच रहें हैं।

डायरेक्शन

फिल्म का एक्शन और डारेक्शन दोनों जबरदस्त है। वहीं फिल्म में दिखाया गया ऑपरेशन हॉलीवुड एक्शन फिल्मों की तरह लगता है। सबसे खास बात संसद का ढांचा और उस पर मंडराते हेलीकॉप्टर और सैनिक काफी अट्रेक्ट करते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!