पहाड़ों के बीच संगीत और एक मिशन के साथ कसौली रिधम एंड ब्लूज़ फेस्टिवल 2025 का सफल समापन

Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 24 Apr, 2025 09:54 AM

kasauli rhythm  blues festival 2025 concludes successfully

इस साल फेस्टिवल में विभिन्न शैलियों की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया। पहले दिन यूफोरिया, रसिका शेखर, इंडी रिपब्लिक और धीरेन ने बेहतरीन प्रस्तुति दी।

मुंबई। पहाड़ों में अगर अच्छा मुसिक मिले तो हर किसी को अच्छा लगता है और ऐसा ही परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिला हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर कसौली में।  जहाँ 18 और 19 अप्रैल को बैकुंठ रिज़ॉर्ट में सुंदर पहाड़ियों के बीच मधुर संगीत और एक हृदयस्पर्शी उद्देश्य के साथ कसौली रिधम एंड ब्लूज़ फेस्टिवल 2025 का भव्य आयोजन किया गया। डीएलएफ के सहयोग से और जेनेसिस फाउंडेशन की मेजबानी में आयोजित इस फेस्टिवल में पूरे देश के संगीतप्रेमियों ने हिस्सा लिया। इस फेस्टिवल का उद्देश्य जन्म से जिन बच्चों को गंभीर दिल की बीमारियां है उससे पीड़ित काम इनकम वाले लोगों के बच्चों के जीवन की रक्षा करना है।

PunjabKesari

इस साल फेस्टिवल में विभिन्न शैलियों की प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया। पहले दिन यूफोरिया, रसिका शेखर, इंडी रिपब्लिक और धीरेन ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। दूसरे दिन परिक्रमा एंड फ्रेंड्स, मैडबॉय मिंक, कार्नेटिक 2.0 और अनीशा दास ने अपने प्रदर्शन से श्रोताओं को मोहित कर दिया। 
मुख्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ, हर उम्र के लोगों के लिए दिलचस्प कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमंा फेस पेंटिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग, ड्रम सर्किल और सूर्योदय के समय योगा के सत्र शामिल थे। इन विशेष आयोजनों ने फेस्टिवल में खोज, संलग्नता एवं आनंद का बेहतरीन अनुभव प्रदान किया।
जेनेसिस फाउंडेशन में फाउंडिंग ट्रस्टी, ज्योति सागर ने कहा, ‘‘जेनेसिस फाउंडेशन का यह फेस्टिवल अपनी हर ताल के साथ किसी बच्चे के हृदय की धड़कन की रक्षा करता है। कसौली रिद्म एंड ब्लूज़ केवल एक संगीत का उत्सव नहीं, बल्कि यह खुशी के माध्यम से परिवर्तन लाने की एक मुहिम है।’’

PunjabKesari

डीएलएफ होम्स के जॉईंट मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ बिज़नेस ऑफिसर, आकाश ओहरी ने कहा, ‘‘डीएलएफ और कसौली रिद्म एंड ब्लूज़ फेस्टिवल का जुड़ाव बहुत लंबा है। हमें संगीत और सामुदायिक परिवर्तन लाने की इस पहल में एक बार फिर से शामिल होने की खुशी है। डीएलएफ में हमारा उद्देश्य केवल स्थानों का निर्माण करना नहीं है, बल्कि समावेशी और सस्टेनेबल समुदायों का निर्माण करना है। हम ऐसे अभियानों को सहयोग देते हैं, जो वंचितों को ऊपर उठाएं। इस फेस्टिवल की प्रकृति एक ऐसे समग्र परिवेश का निर्माण करने के हमारे उद्देश्य से मेल खाती है, जो संस्कृति के साथ सहानुभूति का भी विकास करे। हमें अपने इस सफर पर गर्व है और हम ऐसे महान उद्देश्यों में अपना सहयोग देते रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

रवि अवलूर, मैनेजिंग डायरेक्टर, हार्ले डेविडसन इंडिया ने कहा, ‘‘सड़क पर हों या जीवन में, हम ऐसे सफर में यकीन रखते हैं, जो परिवर्तन लेकर आए। कसौली रिद्म एंड ब्लूज़ के लिए जेनेसिस फाउंडेशन के साथ साझेदारी द्वारा हम एक उद्देश्य के लिए राईड करने में समर्थ बने हैं। इस सहयोग द्वारा हम ऐसे उद्देश्य को आगे बढ़ा रहे हैं, जो लोगों के हृदय को छूकर उनके जीवन की रक्षा करता है।’’

PunjabKesari

मानव साहनी, बीईओ डेयरी - नेस्ले इंडिया ने कहा, ‘‘संगीत में संगठित करने, ऊपर उठाने और उपचार करने की शक्ति है। हमें इस फेस्टिवल में अपना सहयोग देने पर गर्व है, जो मनोरंजन और सहानुभूति का खूबसूरत मिश्रण है। यह अभियान न केवल समुदायों को मजबूत बनाता है, बल्कि जीवन की सामान्य खुशियों द्वारा हमें साथ में बिताए हर क्षण में मिलने वाले आनंद का स्मरण कराता है। आपके पसंदीदा संगीत की तरह ही नई नेस्कैफे कैफे स्टाईल कोल्ड कॉफी रेंज भी आपके हृदय को छूने और मन का सुकून प्रदान करने के लिए तैयार की गई है।’’

हार्ले-डेविडसन, डीएलएफ, नेस्ले आदि मुख्य स्पॉन्सर्स और पार्टनर्स ने भी इस उद्देश्य में अपना योगदान दिया। 
खूबसूरत पहाड़ियों के बीच, संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियों और दिल को छू लेने वाले उद्देश्य के साथ कसौली रिद्म एंड ब्लूज़ फेस्टिवल 2025 ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि संगीत में केवल मनोरंजन करने की नहीं, बल्कि जीवन में परिवर्तन लाने की भी शक्ति है।

क्या है  जेनेसिस फाउंडेशन ? 

जेनेसिस फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है जो जन्मजात हृदय दोष से पीड़ित बच्चों की मदद करने के लिए काम करता है, विशेष रूप से उन बच्चों की जो गरीबी या आर्थिक रूप से वंचित हैं। यह संगठन यह सुनिश्चित करने के लिए काम करता है कि इन बच्चों को समय पर और सर्वोत्तम उपलब्ध चिकित्सा सहायता मिल सके, जिससे वे जीवित रह सकें और एक स्वस्थ जीवन जी सकें। 
उक्त गंभीर बीमारी में आवश्यक सहायता विशिष्ट सर्जरी (नवजात सहित), कैथ लैब हस्तक्षेप के साथ-साथ सर्जरी के बाद की रिकवरी और स्वास्थ्य लाभ में भिन्न होती है। हम छोटे दिलों को बचाते हैं। अब तक हमने 5000 से अधिक गंभीर रूप से बीमार बच्चों के चिकित्सा उपचार का समर्थन किया है। फाउंडेशन द्वारा समर्थित बच्चे 20,000 रुपये प्रति माह से कम या उसके बराबर आय वाले परिवारों से हैं, जिनके माता-पिता अपने बच्चों के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। GF आयकर अधिनियम की धारा 12-ए और 80-जी के तहत पंजीकृत है, जो 50% कर छूट का हकदार है। GF FCRA के तहत भी पंजीकृत है, जो इसे विदेशी फंड प्राप्त करने की अनुमति देता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!