श्री संजीत गंगानी और उनके शिष्यों ने नृत्य संगीतमहोत्सव 2025 में प्रस्तुत किया कथक डांस

Updated: 09 May, 2025 04:30 PM

shri sanjit gangani and his disciples presented kathak dance

प्रसिद्ध कथक कलाकार श्रीं संजीत गंगानी ने 6 मई को नृत्य संगीत महोत्सव 2025 में एकल और समूह प्रस्तुति दी।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रसिद्ध कथक कलाकार श्रीं संजीत गंगानी ने 6 मई को नृत्य संगीत महोत्सव 2025 में एकल और समूह प्रस्तुति दी। यह तीन दिवसीय भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य उत्सव जीकेजी फाउंडेशन और प्राचीन कला केंद्र द्वारा आयोजित किया गया।  

जयपुर घराने के वरिष्ठ कलाकार और पंडित राजेंद्र गंगानी जी के शिष्य संजीत गंगानी ने महोत्सव के दूसरे दिन अपनी एकल प्रस्तुति दी, जिसमें उत्कृष्ट तकनीक, नियंत्रण और भावाभिव्यक्ति थी। गंगानी जी के साथ उनके शिष्य—कृतिका दत्त, खुशबू अरोड़ा, प्रीति शेवारे, राहुल परिहार, हितेश परिहार, भूमिका चौधरी, याशिका बिष्ट, याशिका सेठी और प्रियंका बाजाज—ने भी प्रस्तुति दी। उनकी समन्वित गतियों ने उनके प्रशिक्षण और परंपरा के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाया। इस प्रदर्शन ने गुरु-शिष्य परंपरा की सुदृढ़ता को स्पष्ट रूप से उजागर किया। प्रस्तुति में संगीतकारों ने सहयोग दिया—श्री मल्हार महावीर  (तबला), श्री शहनवाज़ अली (सारंगी), श्री विनोद गंगानी (हारमोनियम) और श्री भवानी देवड़ा (पढंत)।  

प्रस्तुति के बाद श्री संजीत गंगानी ने कहा, "आज की प्रस्तुति की ऊर्जा अब भी मेरे भीतर है—एक संध्या जो ताल, भाव और समर्पण से भरी थी। जब दर्शकों ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं, वह केवल सराहना नहीं थी, बल्कि हमारे प्रयास और प्रेम की स्वीकार्यता थी और हम दर्शकों के अटूट प्रेम और शास्त्रीय नृत्य के प्रति उनके समर्थन के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हैं। मैं और मेरे शिष्य इस यात्रा को अनुशासन और भक्ति के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। कथक केवल नृत्य नहीं, यह एक कहानी कहने की कला है, जो आत्मा से संवाद करती है। यह सफर अभी शुरू हुआ है।" महोत्सव में देशभर के कलाकारों ने भाग लिया, जिसमें विभिन्न प्रस्तुतियां, व्याख्यान-प्रदर्शन और चर्चाएं शामिल थीं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!