एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'मडगांव एक्सप्रेस' ने रिलीज के पहले दिन की 1.63 करोड़ रुपए की कमाई

Edited By Updated: 23 Mar, 2024 01:37 PM

madgaon express earned rs 1 63 crore on the first day of release

एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई "मडगांव एक्सप्रेस", आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और लोगों को अपने मजेदार कॉमेडी से एंटरटेन कर रही

नई दिल्ली। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई "मडगांव एक्सप्रेस", आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और लोगों को अपने मजेदार कॉमेडी से एंटरटेन कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से जबरदस्त रिव्यू मिल रहा है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म दिल जीत रही है। कुणाल खेमू ने अपने डायरेक्शन में एक शानदार कॉमेडी फिल्म दी है, जो कि हाल के दिनों में बनीं एक बेहतरीन कॉमेडी एंटरटेनर बनकर सामने आई है। बता दें कि फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करते हुए पहले दिन 1.63 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम कर चुकी है। 

 

"मडगांव एक्सप्रेस" ने अपनी हंसी और मस्ती से भरपूर रोमांच के रंगों में दर्शकों को भीगो दिया है। एक्टर्स के जबरदस्त परफॉर्मेंस, एक बहुत ही दिलचस्प कहानी, मजेदार ट्विस्ट और टर्न के साथ, यह फिल्म फुल-ऑन एंटरटेनमेंट है जो दर्शकों को बड़े स्क्रीन पर खूब एंटरटेन करने वाली है। वैसे, यह तो सिर्फ शुरुआत है।

 

"बचपन के सपने... लग गए अपने," इस टैगलाइन के साथ, 'मडगांव एक्सप्रेस' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। वहीं, कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!