एस.एस. राजामौली की वाराणसी के डिजिटल राइट्स हो सकते हैं ₹1000 करोड़ के करीब !

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 04:26 PM

ss rajamouli varanasi could be worth close to 1000 crore

​​​​​​​एस.एस. राजामौली की फ़िल्म 'वाराणसी', जो 2027 में सिनेमाघरों में आने वाली है, उसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही प्रियंका चोपड़ा भारतीय सिनेमा में अपनी सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली कर रही हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एस.एस. राजामौली की फ़िल्म 'वाराणसी', जो 2027 में सिनेमाघरों में आने वाली है, उसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही प्रियंका चोपड़ा भारतीय सिनेमा में अपनी सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली कर रही हैं।

राजामौली द्वारा अपनी अगली बड़ी फिल्म का टाइटल घोषित किए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है, लेकिन वाराणसी पहले से ही जबरदस्त चर्चा में आ गई है। यह फिल्म सिर्फ निर्देशक की बड़ी पहचान के कारण ही नहीं, बल्कि इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसमें महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुखुमारन जैसे बड़े स्टार्स एक साथ नज़र आने वाले हैं। इस वजह से ही हैरानी नहीं कि रिलीज़ में एक साल से भी ज्यादा समय बाकी होने के बावजूद फिल्म को लेकर उत्साह बहुत ज़बरदस्त है। बताया जा रहा है कि कई OTT प्लेटफ़ॉर्म इसकी डिजिटल राइट्स पाने की होड़ में लग चुके हैं।

फाइनल फिगर ₹1000 करोड़ तक भी जा सकता है
जानकारी के मुताबिक, टइंटरनेशनल स्ट्रीमिंग मार्केट में 'वाराणसी' भारत की सबसे हॉट प्रॉपर्टी है। यह फ़िल्म पश्चिम में आरआरआर (RRR) की जबरदस्त सफलता, साथ ही उसके ऑस्कर जीतने के बाद आ रही है। राजामौली की पिछली फ़िल्म, बाहुबली 2, ने भी विदेशों में $62 मिलियन से ज्यादा की कमाई की थी। इसने निर्देशक को पश्चिम में एक मान्यता प्राप्त नाम और चेहरा बना दिया है। स्वाभाविक रूप से, उनकी अगली फ़िल्म के डिजिटल अधिकारों के लिए लगभग बोली लगाने की जंग शुरू हो गई है। ट्रेड सोर्सेज ने हमें सूचित किया है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फ़िल्म के डिजिटल अधिकारों के लिए बड़ी रकम चुकाने पर विचार कर रहे हैं, जो किसी भी हॉलीवुड फ़िल्म के बराबर होगी। फाइनल फिगर ₹1000 करोड़ तक भी जा सकता है।'

अगर यह डील फ़ाइनल हो जाती है, तो यह किसी इंडियन फ़िल्म के लिए डिजिटल अधिकारों के जरिए से पाए जाने वाले प्री-रिलीज़ रेवेन्यू (रिलीज़-पूर्व राजस्व) का एक नया बेंचमार्क सेट करेगी। म्यूजिक, सैटेलाइट और थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन अधिकारों को मिलाकर, वाराणसी पहले से ही अब तक की सबसे बड़ी इंडियन फ़िल्मों में से एक बनने की राह पर है।

15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में हुए ग्रैंड ग्लोब ट्रॉटर इवेंट में 50,000 से ज़्यादा फैन्स की मौजूदगी रही, जिससे यह भारतीय मनोरंजन जगत के सबसे बड़े लाइव फैन इवेंट्स में से एक बन गया। यह एक ऐसा शानदार कार्यक्रम था जो खास तौर पर फिल्म की घोषणा के लिए तैयार किया गया था और दर्शकों ने इतना बड़ा जश्न पहले कभी नहीं देखा था।

पृथ्वीराज सुखुमारन का कुंभा के रूप में जबरदस्त फर्स्ट लुक और प्रियंका चोपड़ा जोनस की मंदाकिनी के रूप में दमदार झलक पहले ही सामने आ चुकी है, जिसने सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त हलचल मचा दी है और पूरे देश में उत्साह को और बढ़ा दिया है। अब रोमांच अपनी चरम सीमा पर है, क्योंकि दर्शक इस भव्य सिनेमाई कृति का इंतज़ार कर रहे हैं, जो 2027 में बड़े पर्दे पर आने वाली है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!