'बॉम्बे हाई' से रवि भगचंदका फिर छूएंगे दिल, इस बार एक भूली हुई त्रासदी के ज़रिए

Updated: 30 Sep, 2025 01:26 PM

ravi bhagchandka s bombay high based on maritime disaster

बॉम्बे हाई नाम उस ऑफशोर ऑयल फील्ड से लिया गया है, जो अरब सागर में स्थित है और भारत की ऊर्जा ज़रूरतों का अहम हिस्सा रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिनेमा में केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि समाज को जागरूक करने और उन कहानियों को अमर बनाने की शक्ति भी होती है, जो इतिहास में कहीं खो जातीं। प्रभावशाली और अलग तरह की फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर निर्माता रवि भगचंदका अब दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं एक ऐसी कहानी, जिसमें पैमाना, भावनाएं और सच्चाई सब कुछ शामिल है। उनकी आने वाली फिल्म बॉम्बे हाई भारत की सबसे भीषण ऑफशोर दुर्घटनाओं में से एक से प्रेरित है।

बॉम्बे हाई नाम उस ऑफशोर ऑयल फील्ड से लिया गया है, जो अरब सागर में स्थित है और भारत की ऊर्जा ज़रूरतों का अहम हिस्सा रहा है। दशकों पहले, यहीं एक तेल प्लेटफ़ॉर्म पर भयावह हादसा हुआ था, जिसमें अनगिनत जानें गईं, पर्यावरण को गहरी क्षति पहुँची और औद्योगिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे। उस समय यह हादसा सुर्ख़ियों में तो था, लेकिन इसमें शामिल इंसानी कहानियां – मज़दूरों की ज़िंदगी बचाने की जद्दोजहद, बचावकर्मियों का साहस और परिवारों का असहनीय दुख – बहुत कम सामने आ सकीं। बॉम्बे हाई के ज़रिए रवि भगचंदका इस भूली हुई त्रासदी को फिर से सामने लाना चाहते हैं और उन ज़िंदगियों को सम्मान देना चाहते हैं, जो इस हादसे का हिस्सा बनीं

इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे महेष नारायणन, जो मलयालम सिनेमा की टेक ऑफ, मलिक और C U Soon जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। निर्देशक होने के साथ-साथ वे पटकथा लेखक, एडिटर और सिनेमैटोग्राफ़र भी हैं, जो इस प्रोजेक्ट में गहराई और संवेदनशीलता जोड़ते हैं।

कहानी लिखी है अनुभव चोपड़ा ने, जिन्होंने डॉन 2, द स्काई इज़ पिंक, दिल बेचारा, राजमा चावल जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर काम किया है। साथ ही वे नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ हाउस ऑफ सीक्रेट्स: द बुराड़ी डेथ्स के सह-निर्माता भी रहे हैं।

करण परमीजित शर्मा ने विकसित किया है, जिसमें हादसे की मानवीय कीमत के साथ-साथ जज़्बे और हिम्मत की भावना को भी संतुलित किया गया है, ताकि इसे पूरी सच्चाई और असरदार अंदाज़ में पेश किया जा सके।

रवि भगचंदका और उनकी सिनेमाई यात्रा
200NOTOUT सिनेमाज़ के संस्थापक रवि भगचंदका ने हमेशा ऐसी कहानियाँ पेश की हैं, जो दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं। उन्होंने सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स से राष्ट्रीय पहचान बनाई, जिसने क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की ज़िंदगी और सफ़र को परदे पर उतारा। हाल ही में वे सितारे ज़मीन पर के निर्माता रहे, जिसे आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बनाया गया। इस फिल्म की भावनात्मक गहराई ने दर्शकों को गहराई से छुआ।

अब उनका अगला बड़ा प्रोजेक्ट है भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

क्रिएटिव विज़न और साझेदारी
मार्क बेंजामिन, जो 200NOTOUT सिनेमाज़ में क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं, बॉम्बे हाई पर निर्देशक महेश नारायणन के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इससे पहले उन्होंने Viacom18 में रहते हुए मर्डर इन महिम और कालकूट जैसी चर्चित वेब सीरीज़ को क्रिएटिवली प्रोड्यूस किया था। उनके मुताबिक यह साझेदारी बड़े पैमाने की और असरदार कहानियों को आकार देने की दिशा में अगला सही कदम है।

बॉम्बे हाई सिर्फ़ एक आपदा पर आधारित फ़िल्म नहीं होगी, बल्कि यह उन गुमनाम कहानियों और अनसुनी आवाज़ों को सामने लाएगी, जो एक राष्ट्रीय त्रासदी का हिस्सा बनीं। रवि भगचंदका और उनकी टीम का उद्देश्य इसे सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, बल्कि इतिहास और इंसानी जज़्बात से जुड़ा एक यादगार सिनेमाई अनुभव बनाना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!