नेटफ्लिक्स के वो ऑन-स्क्रीन डुओ, जिन्होंने दिल ही नहीं, हमारी वॉचलिस्ट पर भी राज किया

Edited By Updated: 15 Dec, 2025 03:38 PM

the netflix on screen duos who not only won our hearts

कुछ ऑन-स्क्रीन जोड़ियां ऐसी होती हैं, जिनकी केमिस्ट्री बनावटी नहीं लगती, बल्कि इतनी सच्ची महसूस होती है कि हर सीन में जान आ जाती है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कुछ ऑन-स्क्रीन जोड़ियां ऐसी होती हैं, जिनकी केमिस्ट्री बनावटी नहीं लगती, बल्कि इतनी सच्ची महसूस होती है कि हर सीन में जान आ जाती है। एक नजर, एक खामोशी या फिर मुश्किल वक्त में बिना बोले साथ खड़े रहना यही वो रिश्ते होते हैं, जो दर्शकों के दिल में घर कर जाते हैं। इस साल नेटफ्लिक्स ने ऐसी ही कई जोड़ियां दीं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी कहानियों को मजबूत बनाया, बल्कि हर एपिसोड को और भी यादगार बना दिया। दोस्ती हो, प्यार हो या प्रोफेशनल सम्मान इन डुओज़ ने स्क्रीन से कहीं आगे तक असर छोड़ा।

लक्ष्य × राघव — The Bads of Bollywood
खून, गोलियों और भ्रष्ट सिस्टम के बीच पनपी इन दोनों की दोस्ती सिर्फ ब्रोमांस नहीं, बल्कि एक मिशन जैसी है। डार्क ह्यूमर, बेबाक अंदाज़ और “मैं तुम्हारे साथ हूं” वाली चुपचाप ताकत ने इन्हें साल की सबसे दमदार जोड़ियों में शामिल कर दिया। ऐसे दोस्त, जो लड़ते भी हैं, एक-दूसरे को खींचते भी हैं, लेकिन मुश्किल घड़ी में कभी साथ नहीं छोड़ते।

यामी गौतम × प्रतीक गांधी — धूम धाम
कोयल और वीर की जोड़ी इस बात का सबूत है कि बिल्कुल अलग स्वभाव वाले लोग भी परफेक्ट केमिस्ट्री बना सकते हैं। जहां कोयल बिना सोचे कूद पड़ती है, वहीं वीर हर कदम पर सोचता है, लेकिन आखिरकार उसी के साथ खड़ा मिलता है। शादी की रात की अफरा-तफरी में पनपी ये केमिस्ट्री जितनी अराजक है, उतनी ही दिल को छू लेने वाली भी।

ईशान खट्टर × नोरा फतेही — The Royals
शाही दुनिया, मना किया गया प्यार और हर सीन में महसूस होने वाला सस्पेंस ईशान और नोरा की जोड़ी ने स्क्रीन पर एक अलग ही माहौल रच दिया। ईशान का सादगीभरा राजकुमार और नोरा की रहस्यमयी मौजूदगी, दोनों मिलकर ऐसे पल रचते हैं जिनमें खामोशियों में भी बातें होती हैं। ये सिर्फ एक कपल नहीं, बल्कि एक पूरा ‘वाइब’ थे ग्लैमरस, खतरनाक और बेहद आकर्षक।

आर. माधवन × फातिमा सना शेख — आप जैसा कोई
एक शांत, सुलझा हुआ किरदार और दूसरी तरफ जोश व बेबाकी से भरी शख्सियत माधवन और फातिमा की जोड़ी में यही टकराव सबसे खूबसूरत लगता है। वह ठहराव हैं, वह तूफान। दोनों मिलकर एक ऐसी परिपक्व प्रेम कहानी रचते हैं, जो सच्ची, कोमल और बेहद मानवीय लगती है।

अर्चना पूरन सिंह × नवजोत सिंह सिद्धू — The Great Indian Kapil Show S3
कुछ जोड़ियों को कैमिस्ट्री की जरूरत नहीं होती, उनके पास इतिहास होता है। अर्चना और सिद्धू की वापसी ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं। नोक-झोंक, हल्की तकरार और एक-दूसरे को पहले से समझ लेने वाला अंदाज़ यही वजह है कि हर एपिसोड घर जैसा महसूस होता है।

शेफाली शाह × रसिका दुगल — दिल्ली क्राइम
डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी और नीती सिंह का रिश्ता शोर-शराबे से दूर, बेहद सशक्त और सम्मान से भरा हुआ है। सीजन 3 का एक छोटा सा दृश्य, जहां वर्तिका के आते ही नीती सम्मान में खड़ी हो जाती है, उनके रिश्ते की गहराई बता देता है। डर नहीं, औपचारिकता नहीं सिर्फ सम्मान। ये जोड़ी सिखाती है कि असली टीमवर्क कैसा होता है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!