Updated: 24 Apr, 2025 03:48 PM
गर Netflix का कोई ट्रेलर लॉन्च इवेंट हो और उसमें सरप्राइज़ न हो—ऐसा हो ही नहीं सकता! और The Royals के ट्रेलर लॉन्च ने भी वही किया, ढेर सारा ड्रामा और ढेरों खुलासों के साथ।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अगर Netflix का कोई ट्रेलर लॉन्च इवेंट हो और उसमें सरप्राइज़ न हो—ऐसा हो ही नहीं सकता! और The Royals के ट्रेलर लॉन्च ने भी वही किया, ढेर सारा ड्रामा और ढेरों खुलासों के साथ। शो में डिग्विजय की भूमिका निभा रहे विहान समत, जो रॉयल परिवार के मिडल चाइल्ड हैं और अपनी पहचान साबित करना चाहते हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने किरदार में जान डालने के लिए किस हद तक मेहनत की।
राजसी अंदाज़ में सजे-धजे विहान ने इवेंट के दौरान बताया कि उन्होंने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं सीखी बल्कि घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी ली। लेकिन सबसे दिलचस्प बात? उनका अपने घोड़े ‘चार्ली’ के साथ खास रिश्ता। उन्होंने मजाक में कहा,
“मैंने पोलो खेलना काफी एंजॉय किया, मेरा घोड़ा चार्ली उन ढाई महीनों का सबसे अच्छा दोस्त बन गया था। उन महीनों में मैंने उसे अपने परिवार से भी ज्यादा देखा!”
डिग्विजय भले ही जन्म से रॉयल हो, लेकिन विहान ने अपने ताज को पसीने और घुड़सवारी से कमाया—एक-एक सैडल के साथ।