'माय मेलबर्न 2' पर काम शुरू, साथ आए राजकुमार हिरानी, शूजित सरकार, ओनिर और अंजलि मेनन

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 11:25 AM

work on  my melbourne 2  begins

राजकुमार हिरानी, शूजित सरकार, अंजलि मेनन और ओनिर मिलकर बना रहे हैं चर्चित इंडो-ऑस्ट्रेलियन एंथोलॉजी ‘माय मेलबर्न’ का दूसरा भाग

मुंबई। ‘माय मेलबर्न’ के पहले भाग को ज़बरदस्त सफलता और सराहना मिलने के बाद, अब इसका दूसरा आधिकारिक भाग बनने जा रहा है। इस खास इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म प्रोजेक्ट को माइंड ब्लोइंग फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न द्वारा पेश किया जा रहा है। इसका मकसद है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाना और सिनेमा के ज़रिए दोनों देशों को करीब लाना।

पहला संस्करण मार्च 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज़ हुआ था, जिसमें रीमा दास, ओनिर, इम्तियाज़ अली और कबीर खान जैसे फिल्ममेकर्स ने पहचान, जेंडर, नस्ल, सेक्सुअलिटी और डिसएबिलिटी जैसे विषयों पर कहानियां रचीं। इस फिल्म ने दुनियाभर में दर्शकों को छुआ और UK एशियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब भी जीता।

अब इसका दूसरा भाग ऑफिशियली अनाउंस हो गया है, जिसमें शामिल हैं चार बड़े फिल्म निर्माता — राजकुमार हिरानी, अंजलि मेनन, शूजित सरकार और एक बार फिर ओनिर।

माइंड ब्लोइंग फिल्म्स की CEO मीतू भौमिक लांगे ने इस मौके पर कहा, “माय मेलबर्न की सफलता हमारे लिए बहुत खास रही है। इसने ये साबित किया है कि सच्चाई और दिल से कही गई कहानियां सीमाओं से परे जाती हैं। हमें गर्व है कि इंडियन सिनेमा के इतने बड़े नाम इस प्रोजेक्ट से जुड़ रहे हैं। यह पहल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रचनात्मकता और समावेशिता का उत्सव है और हमें इससे वंचित समुदायों के नए टैलेंट्स को सामने लाने का भी मौका मिला है।”

राजकुमार हिरानी ने कहा, “मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, जो सिनेमा के ज़रिए विविध मानवीय अनुभवों को जोड़ता है और दो सांस्कृतिक विरासतों को एक साथ लाता है।”

अंजलि मेनन ने कहा, “माय मेलबर्न का मकसद और विषय मेरे दिल के करीब हैं। मुझे हमेशा से ऐसी कहानियां पसंद हैं जो लोगों में जुड़ाव और समझदारी लाती हैं। इस क्रॉस-कॉन्टिनेंट जर्नी में शामिल होकर मैं बेहद खुश हूं।”

शूजित सरकार ने कहा, “कहानी कहने की कोई सीमा नहीं होती। माय मेलबर्न एक ऐसा प्रयास है जो बताता है कि लोकल कहानियां भी ग्लोबल असर डाल सकती हैं। इस क्रॉस-कल्चरल डायलॉग का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है।”

ओनिर, जो पहले भाग में भी थे, ने कहा, “दूसरे चैप्टर के लिए लौटना ऐसा है जैसे किसी अधूरी कहानी को आगे बढ़ाना। नए विषयों और नई आवाज़ों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक है।”

इन दिग्गज फिल्ममेकर्स की इस ज़बरदस्त टीम के साथ, ‘माय मेलबर्न’ का अगला चैप्टर भी गहराई से भरी, भावनात्मक और सामाजिक तौर पर अहम कहानियों से भरा होगा, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को और मजबूत बनाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!