Apple iPhone 17 Series: इंतजार की घड़ियां होने वाली है खत्म, लॉन्च से पहले कीमतें हुई लीक

Edited By Updated: 03 Sep, 2025 08:38 PM

iphone 17 series launch price india leak

iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले कीमतों की जानकारी लीक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में iPhone 17 की कीमत लगभग 79,900 रुपए से शुरू होगी, जबकि iPhone 17 Pro Max 1,44,900 रुपए तक जा सकता है। iPhone 17 Pro की कीमत बढ़कर 1,30,000 रुपए हो सकती है।...

टेक डेस्क: iPhone 17 सीरीज के लॉन्च में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और लॉन्च से पहले ही इस नई फ्लैगशिप सीरीज की कीमतों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी लीक हो गई है। लंबे समय से चर्चा थी कि इस बार iPhone 17 की कीमत पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज से ज्यादा हो सकती है, लेकिन नई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि ज्यादातर मॉडल की कीमतें पिछले साल के समान रह सकती हैं, केवल एक वेरिएंट की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

भारत में क्या हो सकती है संभावित कीमत
जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में iPhone 17 की कीमत लगभग 79,900 रुपए से शुरू हो सकती है, जबकि iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपए तक पहुंच सकती है। वहीं, iPhone 17 Air की कीमत 89,900 रुपए या उससे थोड़ा अधिक होने की संभावना है, जबकि iPhone 17 Pro की कीमत बढ़कर लगभग 1,30,000 रुपए तक जा सकती है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत का अनुमान
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, JP मॉर्गन ने अनुमान लगाया है कि बेस iPhone 17 की कीमत लगभग 799 डॉलर (करीब 70,412 रुपए), iPhone 17 Air की कीमत 899 डॉलर (लगभग 79,225 रुपए) और iPhone 17 Pro की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 96,850 रुपए) के करीब हो सकती है। iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 1,06,553 रुपए) हो सकती है।

iPhone 17 Pro की कीमत में करीब 100 डॉलर की बढ़ोतरी स्टोरेज अपग्रेड के कारण हो सकती है। कंपनी 128GB बेस मॉडल को हटाकर 256GB से शुरुआत कर सकती है, जिससे यूजर्स को पहले ज्यादा खर्च करना होगा लेकिन उन्हें डिफॉल्ट रूप से ज्यादा स्टोरेज भी मिलेगा।

iPhone 17 Air पर होगी सबकी नजर
iPhone 17 सीरीज में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रहा iPhone 17 Air है, जिसे सबसे पतला iPhone बताया जा रहा है। इसकी प्रीमियम डिजाइन के कारण इसकी कीमत थोड़ी अधिक होने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि Apple इसे मौजूदा प्लस मॉडल के समान कीमत पर लॉन्च कर सकता है ताकि यह खरीदारों के लिए आकर्षक बने।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!