इस फोन ने भारत में आते ही बनाया नया रिकॉर्ड, लॉन्च के साथ ही हो गई 2.5 लाख बुकिंग

Edited By Pardeep,Updated: 23 Jan, 2024 07:37 AM

this phone made a new record as soon as it arrived in india

सैमसंग गैलेक्सी S24 बीते सप्ताह ही लॉन्च किया है। इसके बाद कंपनी ने 18 जनवरी को प्री बुकिंग को ओपेन किया था। भारत में तीन दिनों के अंदर 2.50 लाख कस्टमर ने इस हैंडसेट को प्री- बुक कर लिया है।

नेशनल डेस्कः सैमसंग गैलेक्सी S24 बीते सप्ताह ही लॉन्च किया है। इसके बाद कंपनी ने 18 जनवरी को प्री बुकिंग को ओपेन किया था। भारत में तीन दिनों के अंदर 2.50 लाख कस्टमर ने इस हैंडसेट को प्री- बुक कर लिया है। वहीं बीते साल भारत में सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज को तीन सप्ताह में 2.50 लाख बुकिंग मिली थी। 
PunjabKesari
सैमसंग ने बीते सप्ताह ही सैमसंग गैलेक्सी S24 Series को लॉन्च किया। इस लाइनअप में कंपनी ने तीन हैंडसेट को पेश किया है। इसमें एक Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और टॉप एंड वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में कई दमदार फीचर्स और 200MP का रियर कैमरा है।
PunjabKesari
प्री-बुकिंग में मिल रहे हैं दमदार ऑफर्स 
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज की बुकिंग में कस्टमर को कई बेनेफिट्स मिलेंगे। इसमें सैमसंग गैलेक्सी S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra की प्री बुकिंग में  22,000 रुपए की कीमत वाले बेनेफिट्स मिलेंगे। वहीं, गैलेक्सी S24 की पर 15 हजार रुपए की कीमत के फायदे मिलेंगे। गैलेक्सी S24 डिवाइस की बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी। 
PunjabKesari
स्मार्टफोन में AI पावर्ड फीचर्स  
मेड इन इंडिया' गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24 प्‍लस और गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन उद्योग में पहली बार लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट जैसे एआई फीचर्स के साथ आते हैं। सैमसंग कीबोर्ड में एआई हिंदी सहित 13 भाषाओं में वास्तविक समय में संदेशों का अनुवाद भी कर सकता है।

गूगल के साथ जेस्चर-संचालित 'सर्कल टू सर्च' के साथ, उपयोगकर्ता उपयोगी, उच्च-गुणवत्ता वाले खोज परिणाम देखने के लिए गैलेक्सी S24 की स्क्रीन पर किसी भी चीज को सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप कर सकते हैं। गैलेक्सी S24 सीरीज का 'प्रोविज़ुअल इंजन' एआई-संचालित टूल का एक व्यापक सूट है जो इमेज कैप्चरिंग क्षमताओं को बदल देता है। 

Samsung Galaxy S24 Series की कीमत
सैमसंग की नई सीरीज का देश में शुरुआती प्राइस 79,999 रुपए है। इस सीरीज  का सबसे महंगा मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra है। इसका प्राइस 12 GB रैम +256 GB वेरिएंट के लिए 1,29,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन के 12 GB + 512 GB और 12 GB+ 1TB वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। इनके प्राइस क्रमश: 1,39,999 रुपए और 1,59,999 रुपए हैं। इस सीरीज के Galaxy S24 के 8 GB रैम +256 GB स्टोरेज और  8 GB रैम +512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः 79,999 रुपए 89,999 रुपए हैं। इसके अलावा Galaxy S24+ का 12 GB रैम + 256 GB वेरिएंट 99,999 रुपए  और 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,09,999 में उपलब्ध है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!