Edited By PTI News Agency,Updated: 05 Dec, 2021 12:59 AM

अहमदाबाद, चार दिसंबर (भाषा) नोबेल पुरस्कार विजेता व अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने शनिवार को कहा कि भारत के लोग ''''गहरी पीड़ा'''' में हैं और अर्थव्यवस्था अभी भी 2019 के स्तर से नीचे है।
अहमदाबाद, चार दिसंबर (भाषा) नोबेल पुरस्कार विजेता व अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने शनिवार को कहा कि भारत के लोग ''गहरी पीड़ा'' में हैं और अर्थव्यवस्था अभी भी 2019 के स्तर से नीचे है।
बनर्जी अहमदाबाद विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को अमेरिका से ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।
हाल ही में पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान किए गए आकलन को साझा करते हुए बनर्जी ने कहा कि लोगों की ''छोटी आकांक्षाएं'' अब और भी छोटी हो गई हैं।
उन्होंने कहा, ''आप (छात्र) ऐसी अवस्था में हैं, जहां आप कुछ वापस भी दे सकते हैं। समाज को वास्तव में इसकी आवश्यकता है। मैंने अभी कुछ समय ग्रामीण पश्चिम बंगाल में बिताया है। छोटी आकांक्षाएं थीं, जो अब और छोटी हो गई हैं।
बनर्जी ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम बहुत दर्द के क्षण में हैं। अर्थव्यवस्था अभी भी 2019 की तुलना में काफी नीचे है। हम नहीं जानते कि कितना नीचे है, लेकिन यह काफी नीचे है। और मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं, मैं बस कह रहा हूं।''
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।