Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Dec, 2025 10:06 AM

रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आज (18 दिसंबर) सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 309 रुपए गिरकर 1,34,585 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की कीमत भी 872 रुपए टूटी है, ये 2,06,563 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।...
बिजनेस डेस्कः रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद आज (18 दिसंबर) सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 309 रुपए गिरकर 1,34,585 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की कीमत भी 872 रुपए टूटी है, ये 2,06,563 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतें पहली बार दो लाख रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को लांघ गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। चांदी 7,300 रुपए बढ़कर 2,05,800 रुपए प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि पिछला बंद भाव 1,98,500 रुपए प्रति किलोग्राम था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही और घरेलू बाजारों में कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं। इसकी वजह यह है कि चांदी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक नए शिखर पर पहुंच गई हैं।'' इस साल अब तक चांदी की कीमतों में 1,15,300 रुपए यानी 127.40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो कीमत एक जनवरी, 2025 को 90,500 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थी।
सर्राफा संघ के मुताबिक, स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें भी 600 रुपए बढ़कर 1,36,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गईं, जबकि पिछला बंद भाव 1,35,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था। ऑगमोंट की शोध प्रमुख रेनीशा चैनानी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर सूचकांक दो महीने के निचले स्तर पर आ जाने से डॉलर में होने वाला सर्राफा कारोबार अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए अधिक किफायती हो गया है।