दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का कुछ हिस्सा रहेगा 2 महीने के लिए पूरी तरह से बंद, पुलिस ने किया रूट डायवर्ट।

Edited By Auto Desk,Updated: 12 May, 2022 12:15 PM

some part of delhi mumbai expressway will be completely closed for 2 months

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का कुछ हिस्सा रहेगा 2 महीने के लिए पूरी तरह से बंद, पुलिस ने किया रूट डायवर्ट।

फरीदाबाद: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले लोगों को आने वाले दिनों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। फरीदाबाद में इस एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है और बड़ौली पुल से लेकर बीपीटीपी पुल तक पिलर खड़े किए जा चुके हैं। अब इन पर सीमेंटेड गार्डर डालने का काम शुरू किया जाना है। उसी को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फरीदाबाद पुलिस के सहयोग से 1 किलोमीटर लंबे इस रूट को अगले 2 महीने तक डायवर्ट कर दिया है। क्योंकि इतना सा एरिया फरीदाबाद के व्यस्त रहने वाले सेक्टरों तथा ग्रेटर फरीदाबाद के गांव से जुड़ा हुआ है। इसलिए आने वाले दिनों में लोगों के लिए बड़ी दिक्कत पैदा होने वाली है। 2 दिन का फरीदाबाद पुलिस ने ट्रायल किया था और 13 मई से यह रूट पूरी तरह डाइवर्ट हो जाएगा।

PunjabKesari

दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के उस हिस्से का है, जो फरीदाबाद से होकर गुजर रहा है। पहले यह फरीदाबाद दिल्ली बाईपास रोड था और अब इस बाईपास रोड पर मुंबई एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है। 12 लाइन के इस एक्सप्रेस-वे पर बडोली पुल से लेकर बीपीटीपी पुल तक पिलर खड़े किए जा चुके हैं। आगे का काम करने के लिए पुलिस ने इस रूट डायवर्ट कर दिया है। इधर-उधर जाम ना लगे इसलिए पुलिस ने कई रास्तों का विकल्प रखा है। जिला प्रशासन ने वैकल्पिक रूट के लिए एक्सप्रेस वे से पहले दिल्ली तथा फरीदाबाद की ओर सेक्टर 8, 9, 10, 11, 12 तथा आगरा-गुड़गांव नहर के साथ-साथ आउटर बाईपास को विकल्प बनाया है। फरीदाबाद पुलिस के ट्रैफिक थाना प्रभारी दर्पण कुमार की माने तो इस रूट को डाइवर्ट करने से लोगों को ज्यादा दिन परेशानी नहीं आने वाली। जिन लोगों को पता चल जाएगा कि रूट डायवर्ट कर दिया गया है वह अपने दूसरे रास्तों का विकल्प चुन लेंगे। फिर भी यदि ऐसी कोई जगह रह जाती है जहां ज्यादा जाम रहेगा वहां पर पुलिस की तैनाती भी की जा सकती है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!