दुनिया के 10 सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट, भारत ने भी लगाई लंबी छलांग, देखें नई रैंकिंग

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 07:07 AM

list of 10 most powerful passports in the world india also made a big leap

भारत की वैश्विक छवि लगातार बेहतर होती जा रही है, और इसका असर भारत के पासपोर्ट की ताकत में भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में जारी हुई Henley Passport Index 2025 की रिपोर्ट में भारत ने आठ पायदान की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है।

नेशनल डेस्कः भारत की वैश्विक छवि लगातार बेहतर होती जा रही है, और इसका असर भारत के पासपोर्ट की ताकत में भी दिखाई दे रहा है। हाल ही में जारी हुई Henley Passport Index 2025 की रिपोर्ट में भारत ने आठ पायदान की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूची में भारत के पासपोर्ट धारकों को 59 देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल यात्रा की सुविधा मिली है, जो पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन है।

टॉप देशों की रैंकिंग

इस रिपोर्ट में सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली माना गया है। सिंगापुर के नागरिक बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल के 193 देशों की यात्रा कर सकते हैं। इसके बाद जापान और दक्षिण कोरिया संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, जिनके पासपोर्ट धारकों को 190 देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्राप्त है। यूरोप के कई देश जैसे जर्मनी, फ्रांस और स्पेन तीसरे स्थान पर हैं, जिनके पासपोर्ट धारकों को 189 देशों की यात्रा की छूट है। एशिया के बाहर, न्यूज़ीलैंड ही शीर्ष पांच में शामिल गैर-यूरोपीय देश है।

अमेरिका और ब्रिटेन की रैंकिंग में गिरावट

Henley Passport Index की इस रैंकिंग में पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका और ब्रिटेन जैसे बड़े देशों की रैंकिंग में गिरावट देखी गई है। ब्रिटेन अब छठे स्थान पर है, जबकि अमेरिका 10वें स्थान पर खिसक गया है। अमेरिका को 182 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की अनुमति मिली है, जो इसके इतिहास में सबसे कम है। इसके पीछे विभिन्न कारण माने जा रहे हैं, जिनमें कड़े इमिग्रेशन नियम और बढ़ती वैश्विक राजनीतिक चुनौतियां शामिल हैं।

भारत की प्रगति और अन्य देशों की स्थिति

भारत के साथ-साथ सऊदी अरब ने भी चार पायदान की बढ़त के साथ 54वें स्थान पर जगह बनाई है। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की स्थिति सबसे खराब बनी हुई है, जहां के पासपोर्ट धारकों को केवल 25 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति है।

वैश्विक बदलाव और नए रुझान

पिछले दस वर्षों में वैश्विक पासपोर्ट की ताकत में काफी बदलाव देखने को मिला है। इस अवधि में 80 से अधिक देशों ने अपनी रैंकिंग में कम से कम 10 पायदान की बढ़ोतरी की है। खासकर UAE ने 34 पायदान की भारी छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंचकर बड़ी सफलता हासिल की है, जहां उसके नागरिक 186 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं।

चीन ने भी अपनी स्थिति में सुधार किया है और 60वें स्थान पर पहुंच गया है। चीन के वीजा-मुक्त देशों की संख्या पहले 20 थी, जो अब बढ़कर 75 हो गई है। इसमें खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) के देश और दक्षिण अमेरिकी कई देश शामिल हुए हैं, जो चीन की वैश्विक यात्रा को बढ़ावा देने की नीति को दर्शाता है।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स क्या है?

Henley Passport Index दुनिया के देशों के पासपोर्ट की ताकत को मापने वाली एक प्रमुख रैंकिंग है जो यह दिखाती है कि किसी देश के नागरिक कितने देशों में बिना वीजा या वीजा-ऑन-अराइवल के यात्रा कर सकते हैं। यह इंडेक्स अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के आंकड़ों के आधार पर तैयार की जाती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!