शरीर के 6 महत्वपूर्ण मापदंडों को माप सकता है मेड इन इंडिया गैजेट EYVA

Edited By Ajay kumar,Updated: 18 May, 2023 05:02 PM

bluesemi opens bookings for its exclusive made in india lifestyle gadget eyva

EYVA एक आसानी से उपयोग में आने वाला ‘नो प्रिक, नो ब्‍लड’ लाइफस्टाइल गैजेट है..

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। EYVA एक‘नो प्रिक, नो ब्‍लड’ लाइफस्टाइल गैजेट है जो Blood Glucose, Blood Pressure, Heart Rate, ECG, Oxygen Level, और Average Glucose Level (HbA1c) जैसे शरीर के 6 महत्वपूर्ण मापदंडों को माप सकता है।

● यह गैजेट एकनॉन-इन्वेसिव (बिना चीरफाड़वाली) और पीड़ा रहित टेक्‍नोलॉजी से लैस है जो यूजर को एक बेहतर लाइफस्‍टाइल जीने में सहायता करती है।

● फ्लैश बुकिंग्‍स में EYVA के लिए तीसरा बुकिंग चरण 21 मई से23 मई तक 48 घंटों के लिए लाइव होगा। भारत, 17 मई, 2023: पहले दो बुकिंग चरणों में उल्लेखनीय सफलता दर्ज करने के बाद, अपनी बेजोड़ पेशकशों से लोगों की जिन्‍दगी बदलने के लिये प्रतिबद्ध भारत की प्रमुख हेल्‍थटेक कंपनी Bluesemi अपने क्रांतिकारी और ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद EYVA के लिए एक बार फिर फ्‍लैश बुकिंग्‍स में बुकिंग के तीसरे चरण की शुरूआत करने जा रही है। 

इस गैजेट ने 6,00,000 से अधिक लोगों में बिना सुई चुभाए और बिना खून के प्रमुख मापदंडों को रिकॉर्ड किया है और लॉन्च के समय से अब तक भारत के 28 राज्यों में से 26 राज्यों में और 141 शहरों में ग्राहकों द्वारा EYVA का उपयोग किया जा रहा है। इस क्रांतिकारी गैजेट ने महत्वपूर्ण रूप से लोगों के जीवन को प्रभावित किया है और उन्हें एक संपूर्ण जीवनशैली जीने में सहायता कर रहा है। आजकल लोगों के लिए अपने स्वास्थ्य की स्थिति की निगरानी करना और एक स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखना एक चुनौती बन गई है। आज ज़्यादातर लोग एक निष्क्रिय जीवनशैली जी रहे हैं और इसका संबंध डायबिटीज़, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन (अवसाद), चिंता/घबराहट और अन्य कई बीमरियों से जुड़ा हुआ है।

डायबिटीज़ से पीड़ित कई लोगों ने खून में शुगर की मात्रा को मापते समय असहजता महसूस होने की बात कही है क्योंकि आम तौर पर इसमें सुई चुभाना और दर्द शामिल होता है। यह एक प्रमुख समस्या है क्योंकि बाज़ार में आसानी से उपयोग किए जा सकने वाले लाइफस्टाइल गैजेट की कमी है जो नॉन इन्वेसिव यानी बिना किसी चीरफाड़ वाले तरीके से खून में ग्लूकोज़ की मात्रा, ब्‍लड प्रेशर, ईसीजी, HbA1c इत्यादि को माप सके। इसलिए दुनिया का सबसे पहला नॉन-इन्वेसिव लाइफस्टाइल गैजेट- EYVA एक क्रांतिकारी उपलब्धि है।

यह बिना सुई चुभाए या दर्द के महज कुछ सेकंडों में हमारे शरीर के छह महत्वपूर्ण मापदंडों का मापन और निगरानी करता है जिसमें ब्लड ग्लूकोज़, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, ईसीजी, ऑक्सीजन का स्तर, ग्लूकोज़ का औसत स्तर (HbA1c) शामिल है। EYVA की नॉन-इन्वेसिव और पीड़ारहित टेक्नोलॉजी इसे अन्य उत्पादों से अलग करती है। यह गैजेट एक मुफ्त मोबाइल एप्लिकेशन और एक रहस्यमयी दुनिया Anthea Realm के साथ आता है जो हॉलीवुड फिल्म अवतार की काल्पनिक दुनिया से प्रेरित है और जो तंदुरूस्ती के लिए एक अनोखा और इंटरैक्टिव तरीका पेश करता है और यूज़र्स को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। EYVA का यह डिज़ाइन मर्सिडीज़ विज़न एवीटीआर कार के फ्यूचरिस्टिक लुक से प्रेरित है।

यह इतना कॉम्पैक्ट है कि यूज़र्स के पॉकेट में एकदम अच्‍छे से फिट हो जाता है।    EYVA का एप्लिकेशन अपने यूज़र्स को उनकी रोज़ाना, साप्ताहिक और मासिक स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता लगाने में सहायता करता है, वहीं दूसरी ओर Anthea Realm में आपके शरीर के महत्वपूर्ण मापदंडों की जाँच करना इन्स्टाग्राम और वॉट्सएप देखने जितना ही आसान है जो उतना ही रोमांचक और रोचक है। इसके साथ ही यूज़र्स इस वर्चुअल दुनिया के ज़रिए केवल एक क्लिक के साथ अपनी वर्तमान, पुरानी और लंबे समय में अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में विस्तृत गहन जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। एक और रोचक बात यह है कि जब कोई स्वास्थ्य मापदंड का स्तर सामान्य सीमा से बाहर जाता है तो यह एप्लिकेशन उचित पोषण, फिटनेस और अन्य जीवनशैली बदलावों के माध्यम से आसानी से हमारे स्वास्थ्य को सुधारने के बारे में मूल्यवान और अनुसंधान आधारित गहन जानकारी प्रदान करता है।

इतना ही नहीं EYVA मजेदार और रोचक तरीके से यूज़र्स को प्रयोग करने और समझने में सहायता करता है कि कौनसा आहार और जीवनशैली से जुड़ी कौन सी आदतें उनके लिए सबसे बेहतर काम करती हैं। EYVA एक सबसे योग्य पारिवारिक गैजेट है जिसे एक साथ अधिकतम चार लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, एकदम नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की तरह और यही चीज़ इस उत्पाद को एक से अधिक परिवार के सदस्यों के संपूर्ण स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती की देखभाल करने के लिए एक किफायती और व्यावहारिक समाधान बनाती है।

इस मौके पर बात करते हुए श्री सुनील मदिकातला, BlueSemi के CEO और संस्थापक ने कहा, “EYVA की पहले के चरणों की बुकिंग के दौरान ग्राहकों से मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया से हम बहुत खुश हैं। EYVA के लिए तीसरी बुकिंग विंडो के दौरान भी लोगों से इसी प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया और उत्साह का हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। मैं EYVA की सफलता का श्रेय हमारी समर्पित और जोश से भरी टीम के प्रतिबद्धता को देता हूँ जिनका मूल उद्देश्य है लोगों को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने में सहायता करना। हमारी आपसी कोशिशों ने हमें अपनी तरह के अनोखे इस लाइफस्टाइल गैजेट को पेश करने के लिए सक्षम बनाया है जो उन कंपनियों के लिए भी बनाना संभव नहीं हो पाया जिनके पास सबसे अधिक संसाधन और पैसे उपलब्ध थे। इस क्रांतिकारी टेक्‍नोलॉजी के अग्रणी के रूप में, EYVA एक मेड इन इंडिया उत्पाद है जो लोगों को सक्षम बनाता है ताकि वे अपनी जीवनशैली को बेहतर बना सकें। एक गेमचेंजर के रूप में, हमारे क्रांतिकारी गैजेट ने हेल्‍थकेयर एवं वेलनेस के क्षेत्र में नए क्षितिज खोलने का काम किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!