Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Nov, 2016 12:42 PM
माइग्रेन होने पर व्यक्ति के आधे सिर में दर्द होता है...
माइग्रेन होने पर व्यक्ति के आधे सिर में दर्द होता है। यह दर्द असहनीय होता है। आजकल 5 में से 3 लोग माइग्रेन का शिकार है। इसके लिए लोग कई तरह के उपचार ढूढते है लेकिन फिर भी उन्हें माइग्रेन से छुटकारा नहीं मिलता। आज हम आपको एक योग बताने जा रहे है, जिसे करके आप माइग्रेन से निजात पा सकते है।