विधायक विवेक शर्मा ने कई गांवों में पहुंचकर की मतदाताओं से मुलाकात

Edited By Updated: 10 Jun, 2024 12:31 PM

mla vivek sharma reached many villages and met voters

विधायक विवेक शर्मा ने आज भी विस क्षेत्र के कई गांवों में धन्यवाद यात्रा करते हुए मतदाताओं का आभार जताया

ऊना, (विशाल): कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक विवेक शर्मा ने आज भी विस क्षेत्र के कई गांवों में धन्यवाद यात्रा करते हुए मतदाताओं का आभार जताया। इस मौका पर विभिन्न जगहों पर विवेक शर्मा का बैंड बाजों और फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। विधायक विवेक शर्मा ने नलवाडी, डुमखर, बंगाणा, हटली, हथलोन, जसाना, चराड़ा, भ्याम्बी, अलसाहन, पीपलू, चमुखा, डोलू, मतोह, कोट, चम्याडी, सरोह, डरोह, त्यासर, लठियाणी, कैहलवीं, तनोह, मलांगड़, ननावीं, धुंधला, डोहगी आदि गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकातें की और जीत का आशीर्वाद देने के लिए उन्होंने आभार जताया।

इस मौका पर विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। इस अवसर पर विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ की जनता ने उन्हें अथाह प्रेम और आशीर्वाद दिया है जिसके वह हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए वह हर पंचायत के साथ जुड़े रहेंगे और संबंधित पंचायत की हर समस्या का समाधान करने के लिए वह कोई कसर नहीं छोडेंगे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!