Edited By Anil dev,Updated: 20 Feb, 2022 01:37 PM

राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित दिल्ली के सबसे बड़े सहकारी बैंक कांगड़ा कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के वार्षिक चुनावों में दो महिलाओं सुदेश ठाकुर और कुमारी पूजा शर्मा को सीधे चुनावों में निदेशक चुना गया।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित दिल्ली के सबसे बड़े सहकारी बैंक कांगड़ा कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के वार्षिक चुनावों में दो महिलाओं सुदेश ठाकुर और कुमारी पूजा शर्मा को सीधे चुनावों में निदेशक चुना गया। सुदेश ठाकुर मूल रूप से हमीरपुर जिला के बिझड़ी गांव और कुमारी पूजा शर्मा कांगड़ा जिला की देहरा तहसील की चनौर गांव से सम्बन्ध रखती हैं।