फिलीस्तीनी राष्ट्रपति की हमास को सख्त चेतावनीः “जल्द खाली करो गाजा, हथियार डालो..सरेंडर करो और निकलो”

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 04:45 PM

abbas says hamas must surrender their weapons

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में कहा कि गाजा पर अब केवल फिलीस्तीनी प्राधिकरण का शासन होगा। उन्होंने हमास से सभी हथियार सौंपकर बिना शर्त आत्मसमर्पण करने को कहा। अब्बास ने न्यूयॉर्क घोषणा का स्वागत करते हुए...

International Desk: संयुक्त राष्ट्र महासभा की विशेष बैठक में फिलीस्तीनी राष्ट्रपति  महमूद अब्बास  ने गाजा पर हमास के शासन को पूरी तरह ख़त्म करने का ऐलान करते हुए साफ चेतावनी दी है कि “गाजा में कोई भी सशस्त्र संगठन नहीं चलेगा। हमास और उसके सहयोगी गुटों को बिना शर्त आत्मसमर्पण करना होगा और अपने हथियार फिलीस्तीनी प्राधिकरण को सौंपने होंगे।” अब्बास ने यह बयान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिया क्योंकि सुरक्षा कारणों और कूटनीतिक तनाव के चलते उन्हें अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने  दो-राज्य समाधान  (Two-State Solution) के तहत एक एकजुट फिलीस्तीनी राज्य  का खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि गाजा और वेस्ट बैंक (पश्चिमी तट) को मिलाकर एक ही सरकार और एक ही कानून लागू होगा।

 

केवल फिलीस्तीनी प्राधिकरण (PA)  ही वैध सुरक्षा बल के रूप में काम करेगा। गाजा प्रशासन को वेस्ट बैंक की सरकार से जोड़कर अरब देशों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से बनी एक अंतरिम समिति के जरिए चलाया जाएगा।उन्होंने दोहराया कि  “गाजा में हमास की कोई जगह नहीं बचेगी। हथियार उठाने वाले गुट भविष्य के फिलिस्तीन में स्वीकार्य नहीं होंगे।” अब्बास ने जुलाई 2025 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित न्यूयॉर्क घोषणा के लिए आभार जताया। इस घोषणा को उन्होंने फिलिस्तीन के स्वतंत्र राज्य की ओर निर्णायक कदम बताया।अब्बास ने कहा कि “यह रास्ता अब पीछे नहीं मुड़ सकता। न्यूयॉर्क घोषणा ने फिलीस्तीन को अंतरराष्ट्रीय मान्यता की नई मंज़िल तक पहुंचाया है। फ्रांस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देश पहले ही फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दे चुके हैं।” 

 

अब्बास की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील 

  •   तुरंत और स्थायी युद्धविराम लागू किया जाए।
  •   संयुक्त राष्ट्र के जरिए बिना रुकावट मानवीय सहायता गाजा तक पहुँचे।
  •   सभी बंधकों और कैदियों की रिहाई हो।
  •  काहिरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के जरिए गाजा और वेस्ट बैंक का पुनर्निर्माण किया जाए।
  • उन्होंने साफ कहा कि “घेराबंदी, भुखमरी और तबाही जैसे अपराधों को सुरक्षा का बहाना नहीं बनाया जा सकता।” 

  
अब्बास ने संतुलित रुख अपनाते हुए हमास की 7 अक्टूबर 2023 की कार्रवाई (जिसमें नागरिकों की हत्या और बंधक बनाए गए) की निंदा की। साथ ही इज़रायली कब्ज़े, बस्तियों के फैलाव, इलाकों के विलय, हिंसा और पवित्र स्थलों पर हमलों को भी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इज़रायल की  ‘ग्रेटर इज़रायल’ अवधारणा न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है बल्कि अरब देशों की सुरक्षा और वैश्विक शांति के लिए भी बड़ा खतरा है।अब्बास का यह भाषण फिलिस्तीन के भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है। उन्होंने साफ कर दिया है कि गाजा अब किसी आतंकी संगठन या निजी सशस्त्र गुट के हाथ में नहीं रहेगा। आने वाले समय में गाजा और वेस्ट बैंक का प्रशासन  एकीकृत फिलिस्तीनी राज्य** के रूप में चलाया जाएगा, जिसकी वैधता केवल संयुक्त राष्ट्र मान्य फिलीस्तीनी प्राधिकरण के पास होगी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!