हांगकांग  ने ऑस्ट्रेलिया में  लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं  खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट,  PM अल्बनीज ने की आलोचना

Edited By Tanuja,Updated: 05 Jul, 2023 01:16 PM

australia criticizes hong kong s attempt to arrest 2 activists in australia

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले दो लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने को लेकर...

कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले दो लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने को लेकर हांगकांग के अधिकारियों की बुधवार को आलोचना की। हांगकांग के नेता जॉन ली ने मंगलवार को कहा था कि आठ लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जो अब अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, उन पर कथित राष्ट्रीय सुरक्षा अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। उ

 

न्होंने इन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए उठाए गए कदम को खतरनाक बताए जाने वाली खबरों को भी खारिज किया। अल्बनीज ने कहा उनकी सरकार हांगकांग के अधिकारियों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक केविन याम और ऑस्ट्रेलियाई स्थायी निवासी टेड हुई के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को लेकर चिंतित है और इस कदम से निराश है। उन्होंने ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प' से कहा, ‘‘ मैं निश्चित रूप से निराश हूं। मैंने कहा है कि जहां भी संभव होगा, हम चीन के साथ सहयोग करेंगे, लेकिन हम उन मुद्दों पर असहमति व्यक्त करेंगे, जहां हमें ऐसा करना चाहिए। हम चीन की इन कार्रवाइयों से असहमत हैं।''

 

अल्बनीज ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई को हिरासत में लिए जाने की चीन की कार्रवाई से भी सहमत नहीं हैं। लेई पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े आरोपों के तहत पिछले साल मार्च में मुकदमा चलाया गया था। उन्होंने कहा कि चेंग को ‘‘उचित प्रक्रिया के बिना'' हिरासत में रखा गया। अल्बनीज ने कहा, ‘‘ हम ऑस्ट्रेलिया के हितों की वकालत करना जारी रखेंगे। हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम अपने राष्ट्रीय हित में काम करेंगे। रातों-रात लिया गया यह फैसला इस बात का उदाहरण है कि ऑस्ट्रेलिया और चीन का इन मुद्दों पर अलग-अलग दृष्टिकोण है। हम अपने मूल्यों पर अडिग हैं।''  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!