दुनिया भर में कोरोना वायरस से  6.88 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 1.80 करोड़

Edited By Tanuja,Updated: 02 Aug, 2020 01:50 PM

corona virus 6 88 deaths in world 18 million infected

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 1.80 करोड़ के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 6.88 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इंटरनेशनल डेस्कः दुनिया भर में कोरोना वायरस से 1.80 करोड़ के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 6.88 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना वायरस ‘कोविड-19' से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 200,000 के पार हो गई है जबकि ब्राजील में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 45,392 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले,  ब्राजील दूसरे और  मैक्सिको तीसरे पायदान पर है। दुनिया भर में कोरोना से 1,78,49,853 संक्रिमत हैं और  मृतकों की 6,88,071 हो चुकी है जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 1.11 करोड़ है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 47 लाख हो चुकी है, जबकि 1.57 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ब्राजील, भारत, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

PunjabKesari

ब्राजील में कोरोना के 45,392 नए मामले
 ब्राजील में पिछले 24 घंटों में  संक्रमण के 45,392 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 1000 से अधिक मौत का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में कुल 2,707,877 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 1088 मौत सामने आने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 93,563 हो गई है। कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से ब्राजील में 18 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है। 


नेपाल में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि
नेपाल में कोरोना  के 315 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,000 के पार हो गई है। नेपाल के स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बताया कि नेपाल में 20,086 कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। इस हफ्ते की शुरुआत से ही नेपाल में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। मंत्रालय के प्रवक्ता जागेश्वर गौतम ने बताया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन नहीं कर रहे और धार्मिक आयोजनों और राजनीतिक कार्यकर्मों में हिस्सा ले रहे जिससे कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि आई है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत सारे लोग मास्क नहीं पहन रहे। हमें इस संबंध में सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भी कई शिकायतें मिली हैं। '' प्रवक्ता ने कहा, ‘‘प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के रास्ते नेपाल आने वाले काफी लोगों की कोरोना वायरस जांच नहीं हो रही।'' स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नेपाल में सरकार ने 22 जुलाई को चार महीने का लॉकडाउन समाप्त कर दिया जिसके बाद कोविड मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है।  

PunjabKesari


इटली में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 200,000 के पार
 इटली में कोविड-19  से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 200,000 के पार हो गई है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 200,229 हो चुकी है। इटली में कोरोना के 12,500 सक्रिय मामले हैं जिसमें से 705 अस्पताल में भर्ती हैं। केवल 43 मरीज गहन चिकित्सा केंद्र में हैं। इटली में कोरोना के 2,48,000 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 35,146 हो गई है। इटली में जुलाई के महीने में प्रतिदिन कोरोना के 200-300 नये मामले आ रहे हैं, जैसा कि देश में इस महामारी के फैलने की शुरुआत दौर में आ रहे थे। यह पहला यूरोपियन देश था जो कोरोना महामारी का चपेट में आया था और यहां 31 जनवरी को स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गई थीं। 


इसराईल में  मृत्यु मामलों में एक दिन में सर्वाधिक वृद्धि
इसराईल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 14 मौतें सामने आए हैं जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 526 हो गई है। इसराईल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि फरवरी में महामारी फैलने के बाद से एकदिन में यह अबतक की सर्वाधिक वृद्धि है। इससे पहले एक दिन में मौत के सर्वाधिक 13 मामले 26 जुलाई को सामने आये थे। मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान कोरोना के 1248 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 72,218 हो गई है। इसराईल में इस दौरान 1,252 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिससे कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 45,102 हो गई है। वहीं इजरायल में सक्रिय मामलों की संख्या 26,590 है। 

PunjabKesari

अंतररष्ट्रीय विमान सेवाएं 16 अगस्त से बहाल करेगा इसराईल 
इसराईल  के परिवाहन मंत्रालय ने रविवार को 16 अगस्त से अंतररष्ट्रीय विमान सेवाएं बहाल करने की घोषणा की है। इजरायल में गंभीर रूप से जूझ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि नहीं होने से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अंतररष्ट्रीय विमान सेवाएं बहाल करने का फैसला किया है। परिवहन मंत्री मिरी रेगेव के अनुसार इसराईल   हवाई अड्डा प्रशासन विमानों की सेवाएं बहाल करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कम मृत्यु संख्या वाले देशों से इसराईल  आने वाले यात्रियों को क्वारेंटीन में नहीं रहना होगा। 
 


दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के मामले पांच लाख के पार
दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के मामले पांच लाख के पार पहुंच गए हैं जो अफ्रीका के 54 देशों में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों का 50 फीसदी से भी अधिक है। स्वास्थ्य मंत्री स्कुविजिनाए मैकिनिजे ने शनिवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,107 नए मामले सामने आने की जानकारी दी। इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल 5,03,290 मामले हो गए हैं जिनमें से 8,153 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की आबादी करीब 5.8 करोड़ है और जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के मामले में यह अमेरिका, ब्राजील, रूस और भारत के बाद दुनिया का पांचवा देश है। लेकिन इन देशों में दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले आबादी कहीं ज्यादा है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!