पाक में बलूचों पर हो रहे अत्याचारों को दर्शाने के लिए स्विट्जरलैंड में लगी फोटो प्रदर्शनी

Edited By Tanuja,Updated: 30 Jun, 2021 11:21 AM

exhibition outside unhrc highlights human rights violations in balochistan

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार परिषद के चल रहे 47वें नियमित सत्र के दौरान UNHRC कार्यालय के सामने ...

जिनेवाः स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार परिषद के चल रहे 47वें नियमित सत्र के दौरान UNHRC कार्यालय के सामने पाकिस्तान की काली करतूतों को उजागर करती 3  दिवसीय फोटो और पोस्टर प्रदर्शनी  लगाई गई । प्रदर्शनी में पाकिस्तान के सबसे बड़े और संसाधन संपन्न प्रांत बलूचिस्तान में स्वदेशी बलूच लोगों की दुर्दशा को उजागर किया गया  है। यह अभियान संयुक्त राष्ट्र  बलूच वॉयस एसोसिएशन द्वारा अभियान शुरू किया गया है।

PunjabKesari

बलूच वॉयस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीर मेंगल ने कहा कि  जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने  फोटो प्रदर्शनी और बैनर लगाने का उद्देश्य पाकिस्तानी बलों द्वारा बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन को दिखाना है।  उन्होंने कहा कि उन्हें हर दिन  समाज के प्रतिनिधियों और वॉयस फॉर बलूच मिसिंग पर्सन्स और परिवार के सदस्यों  से पाकिस्तानी बलों और गुप्त एजेंसियों द्वारा बलूच महिलाओं और बच्चों सहित बलूच लोगों के जबरन गायब होने की खबरें मिलती रहती हैं। बलूचिस्तान में स्वदेशी लोग सबसे खराब मानवाधिकार संकट का सामना कर रहे हैं । बलूचिस्तान में नागरिकों की न केवल हत्याएं और अपहरण आम हैं बल्कि पिछले कई वर्षों से आर्थिक शोषण बड़े पैमाने पर हो रहा है।

PunjabKesari

मेंगल ने कहा कि बलूचिस्तान में जबरन गायब  मामलों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि एक रिपोर्ट के अनुसार 40000 से अधिक बलूच लोग लापता हैं। मेंगल ने कहा कि हमारे पास रिपोर्ट है कि वहां पर  सड़कों, रेगिस्तानों या सड़क के किनारे पर क्षत-विक्षप्त कई शव बरामद किए गए हैं । कई बलूच लापता व्यक्तियों के परिवार के सदस्य न्याय की मांग के लिए क्वेटा, कराची और इस्लामाबाद में प्रेस क्लबों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

PunjabKesari

मेंगल ने बताया कि  पाक बलों द्वारा उठाए गए लोगों के पीड़ितों  परिवार के सदस्य वॉयस फॉर बलूच फॉर मिसिंग पर्सन्स के बैनर तले क्वेटा, कराची और इस्लामाबाद में प्रेस क्लबों में लगातार  विरोध कर रहे हैं और  लापता मामा कादिर बलूच और नसरुल्ला बलूच ठिकाने जानने के लिए लगातार   4000 से अधिक दिनों से प्रदर्शन जारी है। निर्वासित बलूच राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने  पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा अपहरण किए गए सभी लोगों को रिहा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र से  हस्तक्षेप की मांग की है। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!