हिंसा में झुलसे फ्रांस के जख्मों पर मैक्रों ने लगाया मरहम, किया बड़ा एेलान

Edited By Tanuja,Updated: 11 Dec, 2018 12:07 PM

french president promises increase in minimum wages and tax

फ्रांस में मंहगाई के ख़िलाफ़ चल रहे प्रदर्शनों की आग में जल रहे देश के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कई कल्याणकारी कदम उठाने की घोषणा की है...

पेरिसः फ्रांस में मंहगाई के ख़िलाफ़ चल रहे प्रदर्शनों की आग में जल रहे देश के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कई कल्याणकारी कदम उठाने की घोषणा की है। टीवी पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संदेश में राष्ट्रपति मैक्रों ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी और टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है।
PunjabKesari
राष्ट्रपति मैक्रों ने हिंसा की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों का ग़ुस्सा ग़हरा है और कई तरह से जायज़ भी है। राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि 2019 से न्यूनतम वेतन में 100 यूरो प्रतिमाह की बढ़ोत्तरी की जाएगी। कम आय वाले पैंशनभोगियों पर तय करवृद्धि को भी रद्द कर दिया गया है। ओवरटाइम आय पर अब टैक्स नहीं लगेगा और नियोक्ताओं को साल के अंत में टैक्स फ्री एकमुश्त बोनस देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हालांकि मैक्रों ने देश को अमीरों पर टैक्स लगाने से इंकार करते हुए कहा, "ये हमें कमज़ोर कर देगा और हमें नई नौकरियां पैदा करने की ज़रूरत है। "
PunjabKesari
ईंधन पर टैक्स, बढ़ती महंगाई और कई अन्य मुद्दों को लेकर फ़्रांस में चार सप्ताह से हिंसक प्रदर्शनों को नज़रअंदाज़ करते रहे राष्ट्रपति मैक्रों ने स्वीकार किया कि बहुत से लोग अपने जीवनस्तर को लेकर नाखुश हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "बीते चालीस सालों में ऐसे गांवों और बस्तियों में परेशानियां बढ़ी हैं जहां सार्वजनिक सेवाएं सिमट रही हैं और जीवनस्तर ख़राब हुआ है।" उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें समाज में सही स्थान नहीं मिला है और हमने ऐसे संकेत दिए हैं कि हम उन्हें भूल गए हैं।
PunjabKesari
"मैं इस परिस्थिति के लिए अपनी ज़िम्मेदारी को स्वीकार करता हूं- मैंने आपको ये महसूस कराया होगा कि मेरी प्राथमिकताएं और चिंताएं कुछ और हैं।मैं जानता हूं कि आपमें से कुछ को मेरी बातों से दुख पहुंचा है। " अपने भाषण में उन्होंने अपनी इस छवि को बदलने का संकेत देते हुए कहा कि वो फ़्रांस के सभी इलाक़ों के मेयरों से मिलेंगे और जनता के मुद्दों पर बहस को बढ़ावा देंगे। फ़्रांस की राजधानी पेरिस समेत कई शहरों में बीचे चार सप्ताह से हर सप्ताहांत प्रदर्शन किए गए। इस दौरान हज़ारों लोगों को हिरासत में लिया गया और सैकड़ों घायल भी हुए।
PunjabKesari
बीते शनिवार को हुए प्रदर्शन में सौ से ज़्यादा लोग घायल हुए थे और एक हज़ार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों और दुकानों को नुक़सान भी पहुंचा। राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों पर प्रदर्शनकारियों के मुद्दों पर जवाब देने का दबाव था। बता दें कि पेशे से बैंकर रहे इमेनुएल मैक्रों पर आरोप हैं कि वो सामान्य लोगों के संघर्षों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!