पाकिस्तानी सेना में पहली बार क्रिश्चियन महिला हेलेन मैरी रॉबर्ट्स बनीं ब्रिगेडियर

Edited By Updated: 03 Jun, 2024 03:11 PM

helen mary roberts becomes first woman brigadier in pakistan army

पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में सेवारत डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स ने देश के इतिहास में ब्रिगेडियर का पद हासिल करने वाली ईसाई और अल्पसंख्यक...

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में सेवारत डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स ने देश के इतिहास में ब्रिगेडियर का पद हासिल करने वाली ईसाई और अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान के दैनिक समाचारपत्र 'द न्यूज' में रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिगेडियर हेलेन उन पाकिस्तानी सेना अधिकारियों में शामिल थीं जिन्हें चयन बोर्ड द्वारा ब्रिगेडियर और पूर्ण कर्नल के रूप में पदोन्नत किया गया था।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ब्रिगेडियर के रूप में हेलेन की पदोन्नति पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश को उन पर और अल्पसंख्यक समुदायों से आने वाली उनकी जैसी हजारों मेहनती महिलाओं पर गर्व है, जो देश की सेवा कर रही हैं। शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘मैं और पूरा देश ब्रिगेडियर हेलेन मैरी रॉबर्ट्स को पाकिस्तानी सेना में ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नत होने वाली अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला होने का सम्मान प्राप्त करने पर बधाई देता हूं।''

PunjabKesari

पिछले साल रावलपिंडी के क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस समारोह के दौरान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने देश के विकास में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की थी। ब्रिगेडियर डॉ. हेलेन वरिष्ठ चिकित्सक हैं और पिछले 26 वर्षों से पाकिस्तानी सेना में कार्यरत हैं।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!