अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा- इल्हान उमर की पाकिस्तान यात्रा US सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं

Edited By Tanuja,Updated: 23 Apr, 2022 04:13 PM

ilhan omar s visit to pakistan is not sponsored by the us govt

अमेरिकी कांग्रेस की महिला सदस्य इल्हान उमर की पाकिस्तान यात्रा अमेरिकी सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के...

वाशिंगटन/इस्लामाबाद:  अमेरिकी कांग्रेस की महिला सदस्य इल्हान उमर की पाकिस्तान यात्रा अमेरिकी सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की उमर की यात्रा की भारत द्वारा निंदा किये जाने के कुछ घंटे बाद यह बात कही। भारत ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा था कि उनकी यात्रा क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है और यह उनकी ‘संकीर्ण मानसिकता' वाली राजनीति को प्रदर्शित करती है।

 

इस्लामाबाद में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के मिनिसोटा से सांसद सोमालिया मूल की उमर चकोठी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पहुंची, जहां उन्हें 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने के लिए पाकिस्तान और भारत की सेनाओं के बीच नये समझौते के पूर्व और बाद की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बृहस्पतिवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ''जहां तक मैं समझता हूं सांसद उमर की पाकिस्तान यात्रा अमेरिका सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है। ''

 

इससे पहले बृहस्पतिवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में इल्हान उमर की पीओके यात्रा की आलोचना की । अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य अभी पाकिस्तान के चार दिवसीय यात्रा पर हैं । बागची ने कहा, ‘‘ हमने उनकी (इल्हान उमर के) भारत के केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर के एक इलाके में यात्रा की खबरों को देखा है जो अभी पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं । '' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि अगर कोई ऐसी नेता अपनी संकीर्ण मानसिकता को प्रदर्शित करती हैं, तब यह उनका काम है। ''

 

उन्होंने कहा कि लेकिन इस क्रम में हमारी क्षेत्रीय अखंडता एवं सम्प्रभुता का उल्लंघन होता है तब हम समझते हैं कि यह यात्रा निंदनीय है। बागची से इल्हान उमर की पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर की यात्रा के बारे में सवाल पूछा गया था । अफगानिस्तान में आतंकी हमलों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत उस देश में घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कुछ आतंकी हमलों की खबरों को देखा है। हमने हमेशा आतंकवादी हमलों की निंदा की है । हम वहां के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!