आतंक पीड़ित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर भारत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jul, 2017 01:08 AM

india ranked number three in the list of terror victims

अमेरिकी विदेश विभाग की आेर से संकलित नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में जिन देशों में सबसे अधिक संख्या में आतंकवादी हमले हुए.....

वॉशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग की आेर से संकलित नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में जिन देशों में सबसे अधिक संख्या में आतंकवादी हमले हुए, उनमें भारत तीसरे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर चला गया है।  विदेश विभाग ने आतंकवाद पर अपनी कंट्री रिपोर्ट में कहा कि सबसे ज्यादा 2,965 आतंकवादी हमलों का सामना करने वाला इराक पहले जबकि 1,340 हमलों के साथ अफगानिस्तान दूसरी पायदान पर रहा। 

भारत में 927 आतंकवादी हमले हुए और वह तीसरे स्थान पर रहा जबकि 734 आतंकवादी हमलों का गवाह बना पाकिस्तान चौथी पायदान पर रहा। विभाग ने कहा कि 2016 में भारत में आधे से ज्यादा आतंकवादी हमले चार राज्यों में जम्मू-कश्मीर (19), छत्तीसगढ़ (18), मणिपुर (12) और झारखंड (10) फीसदी हुए। विदेश विभाग ने कहा कि यह भौगोलिक पैटर्न 2015 की तुलना में थोड़ा स्थिर है और जम्मू-कश्मीर इसका अपवाद है, जहां 2016 में आतंकवादी हमलों में 93 फीसदी इजाफा हुआ।  

अपनी सालाना रिपोर्ट में विभाग ने कहा कि 2016 में भारत में आतंकवादी हमलों में 16फीसदी बढ़ोत्तरी हुई और कुल मौतों की संख्या 17 फीसदी बढ़ी। साल 2016 में सबसे ज्यादा आतंकवादी हमलों के मामले में भारत भले ही तीसरे स्थान पर रहा, लेकिन इन हमलों में हुए नुकसान का स्तर आतंकवादी हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत कम रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2016 में हुए प्रति हमले में औसतन 0.4 मौत हुई जबकि दुनिया भर में हुए प्रति हमले में औसतन 2.4 मौतें हुईं। विभाग ने कहा कि भारत में 2016 में सबसे जानलेवा हमला जुलाई के महीने में हुआ जब भाकपा (माआेवादी) ने बिहार में सीआरपीएफ के जवानों पर विस्फोटकों और गोलियों से हमला किया। इस घटना में छह नक्सली सहित 16 लोग मारे गए थे ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!