पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। पीपीपी सीनेटर रजा रब्बानी ने राष्ट्रपति अल्वी पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के संविधान का उल्लंघन किया है। उनको न्यायाधीश काजी फैज ईशा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए खुद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। पीपीपी सीनेटर रजा रब्बानी ने राष्ट्रपति अल्वी पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के संविधान का उल्लंघन किया है। उनको न्यायाधीश काजी फैज ईशा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए खुद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रजा रब्बानी ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि राष्ट्रपति खुद ही अपने पद छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी राष्ट्रपति के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई इसलिए उन्होंने स्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट का पहले लक्ष्य था इमरान सरकार को गिराना, पर अब लिस्ट में राष्ट्रपति का इस्तीफा लेना भी एक कार्य जुड़ गया है।
कोरोना वायरस के खतरे पर ट्रंप और उनके सलाहकारों के रास्ते अलग
NEXT STORY