इस देश में PM कर रहे गर्भपात पर प्रतिबंध हटाने के लिए प्रचार

Edited By Isha,Updated: 25 May, 2018 12:20 PM

ireland s indian origin pm leo varadkar campaigns to lift abortion ban

आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गर्भपात पर प्रतिबंध हटाने के वास्ते अपने प्रचार के दौरान आज आखिरी प्रयास किया और अब कल इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जनमत संग्रह होगा

लंदनः आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गर्भपात पर प्रतिबंध हटाने के वास्ते अपने प्रचार के दौरान आज आखिरी प्रयास किया और अब कल इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जनमत संग्रह होगा। वराडकर ने मतदाताओं से जनमत संग्रह में यह सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया कि संविधान में आठवें संशोधन को निरस्त किया जा सके। संविधान में आठवां संशोधन गर्भपात पर प्रतिबंध लगाता है।

31 वर्षीय भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की अक्तूबर 2012 में समय पर गर्भपात नहीं कराने से हुई मौत के मामले को भी प्रचार के दौरान उठाया गया। वराडकर ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस जनमत संग्रह में बहुत लोग भाग लेंगे।  आयरलैंड की 2  प्रमुख पार्टियों फाइन गेल और फिआना फेल ने जनमत संग्रह पर हालांकि कोई आधिकारिक रूख नहीं लिया है और उन्होंने अपने राजनेताओं को व्यक्तिगत रूप से प्रचार करने की अनुमति दी है। हलप्पनवार के पिता अनदंप्पा यालगी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आयरलैंड के लोग जनमत संग्रह के दिन मेरी बेटी सविता को याद रखेंगे और जो उसके साथ घटित हुआ ऐसा किसी अन्य परिवार के साथ नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने कर्नाटक में अपने घर से फोन पर ‘ द गार्डियन ’ को बताया ,‘‘ मैं उसके बारे में हर दिन सोचता हूं। आठवें संशोधन के कारण उन्हें चिकित्सा उपचार नहीं मिला। उन्हें कानून बदलना होगा। अगर लोग इस कानून को निरस्त करने के लिए वोट देते हैं , तो आयरिश सरकार का प्रस्ताव है कि गर्भावस्था के पहले 12 सप्ताह के भीतर महिलाएं गर्भपात करा सकती हैं। उसके बाद गर्भपात के 24 वें सप्ताह तक गर्भपात की उस समय अनुमति दी जाएगी जब किसी महिला के जीवन को खतरा हो , या किसी महिला के शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान  होने का जोखिम हो। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!