कौन है 'Ms Golf'? जिसने 20 बौद्ध भिक्षुओं को हवस के जाल में फंसाकर बनाए अश्लील वीडियो, फिर गुपचुप तरीके से गंदी...

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 11:13 AM

ms golf lust scandal 20 buddhist monks trapped and looted rs 102 crore

थाईलैंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने देश के धार्मिक और सामाजिक ताने-बाने को हिलाकर रख दिया है। एक 35 वर्षीय महिला ने 'सेक्स स्कैंडल' को अंजाम देते हुए करीब 20 बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल करके ₹102 करोड़ (385 मिलियन बाट) से ज्यादा की...

इंटरनेशनल डेस्क। थाईलैंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने देश के धार्मिक और सामाजिक ताने-बाने को हिलाकर रख दिया है। एक 35 वर्षीय महिला ने 'सेक्स स्कैंडल' को अंजाम देते हुए करीब 20 बौद्ध भिक्षुओं को ब्लैकमेल करके ₹102 करोड़ (385 मिलियन बाट) से ज्यादा की रकम ऐंठी है। पुलिस ने जब महिला को गिरफ्तार किया तो उसके पास से 80 हजार से ज्यादा अश्लील तस्वीरें और वीडियो मिले।

कौन है यह महिला और क्या था इसका तरीका?

इस महिला की पहचान विलावन एम्सावट जिसे 'मिस गोल्फ' के नाम से भी जाना जाता है के रूप में हुई है। विलावन 2019 से थाईलैंड के मशहूर मंदिरों में रहने वाले अमीर और प्रभावशाली बौद्ध भिक्षुओं को अपना निशाना बना रही थी। बौद्ध धर्म में भिक्षुओं को ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है और विलावन इसी कमजोरी का फायदा उठाती थी।

यह भी पढ़ें: Bomb Blast: पाकिस्तान में दहशत का डबल अटैक! दो बम धमाकों में 8 की मौत, मच गया हाहाकार

उसका तरीका बेहद शातिर था:

पहले वह भिक्षुओं से मिलती और उनसे संबंध बनाती थी।

इस दौरान वह गुपचुप तरीके से उनके अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाती थी।

इसके बाद वह दावा करती थी कि वह गर्भवती है और बच्चे की देखभाल के लिए लाखों थाई बाट की मांग करती थी।

यह भी पढ़ें: Oldest Womens: 100 साल तक जीतीं हैं इस देश की महिलाएं, जानें क्या है लंबी उम्र का सीक्रेट?

एक भिक्षु के रहस्यमय फैसले से खुला राज

यह सारा गोरखधंधा तब सामने आया जब बैंकॉक के एक भिक्षु ने अचानक अपना संन्यासी जीवन छोड़ने का फैसला किया। पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू हुई। पुलिस ने पाया कि इस भिक्षु को ब्लैकमेल किया जा रहा था। विलावन ने उससे एक बच्चे के नाम पर 18.52 करोड़ रुपये (70 लाख थाई बाट) की मांग की थी जिसके बाद उसने यह फैसला लिया।

जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि यह सिर्फ एक मामला नहीं था। कई अन्य वरिष्ठ भिक्षु भी विलावन के बैंक खाते में पैसे भेज रहे थे। पुलिस ने बैंकॉक के पास नॉन्थाबुरी से विलावन को गिरफ्तार किया और उसके पांच मोबाइल फोन जब्त किए। फोन की जांच में पुलिस को 5600 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो और 80 हजार तस्वीरें मिलीं।

इस बड़े खुलासे ने थाईलैंड के धार्मिक समुदाय को सकते में डाल दिया है और यह मामला अभी भी जांच के दायरे में है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!