North Carolina के गवर्नर कूपर ने Kamala का रनिंग मेट बनने किया इंकार, उपराष्ट्रपति पद की रेस से निकले बाहर

Edited By Updated: 30 Jul, 2024 12:48 PM

n c gov roy cooper pulls out of consideration as harris running mate

नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर रॉय कूपर ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनने...

Washington: नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर रॉय कूपर ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनने की संभावना से इंकार कर दिया है। इस मामले से परिचित दो लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कूपर ने आशंका जतायी है कि अगर वह उपराष्ट्रपति प्रत्याशी चुने जाते हैं तो राज्य से बाहर जाने पर रिपब्लिकन पार्टी के उनके लेफ्टिनेंट गवर्नर राज्य की कमान अपने हाथ में ले लेंगे। दोनों लोगों ने नाम ने उजागर करने की शर्त पर बताया कि 67 वर्षीय कूपर ने हैरिस के संभावित उपराष्ट्रपति प्रत्याशी तलाशने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है।

 

‘डेमोक्रेटिक गवर्नर्स एसोसिएशन' के पूर्व अध्यक्ष रहे कूपर तब से ही हैरिस के करीबी हैं जब वे दोनों राज्य के अटॉर्नी जनरल थे। नॉर्थ कैरोलाइना के संविधान के तहत, राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर मार्क रॉबिन्सन, कूपर के राज्य से बाहर जाने पर कार्यवाहक गवर्नर बन सकते हैं और डेमोक्रेट की शक्तियां हासिल कर सकते हैं। कूपर ने आशंका जतायी है कि अगर वह प्रचार अभियान के लिए राज्य से बाहर यात्रा करते हैं तो रॉबिन्सन राज्य की कमान अपने हाथ में ले सकते हैं। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स' ने सबसे पहले खबर दी थी कि कूपर ने उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से अपने आप को अलग कर लिया है। हैरिस के प्रचार अभियान दल ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!