Edited By Tanuja,Updated: 16 Dec, 2025 11:55 AM

चीन के गेमिंग अरबपति शू बो, जो खुद को “चीन का पहला पिता” कहते हैं, अमेरिका में सरोगेसी से 100 से अधिक बच्चों के पिता बन चुके हैं। बेटों को प्राथमिकता देने और बच्चों की शादी एलन मस्क के परिवार से कराने की कल्पना ने वैश्विक नैतिक बहस छेड़ दी है।
International Desk: दुनिया के अरबपतियों के अजीब शौक अब नैतिक और सामाजिक सीमाएं तोड़ते नजर आ रहे हैं। चीन के गेमिंग उद्योग के अरबपति शू बो एक बार फिर वैश्विक चर्चा में हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल और साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्टों के अनुसार, शू बो अमेरिका में सरोगेसी के जरिए 100 से अधिक बच्चों का पिता बन चुका है। वह खुद को खुले तौर पर “China’s First Father” (चीन का पहला पिता) कहता है।शू बो, चीन की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी डुओयी नेटवर्क (Duoyi Network) का संस्थापक है। उसका दावा है कि वह केवल बड़ा परिवार नहीं, बल्कि एक “वंश साम्राज्य” तैयार करना चाहता है।
सिर्फ बेटे ही क्यों?
2023 में शू बो ने कहा था कि वह कम से कम 50 “हाई क्वालिटी बेटे” चाहता है। उसका मानना है कि लड़के लड़कियों से “बेहतर” होते हैं और वही उसके व्यापार व तथाकथित वंश साम्राज्य को आगे बढ़ाएंगे। इस बयान के बाद उसे दुनियाभर में तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा और उस पर लैंगिक भेदभाव फैलाने के आरोप लगे।
चीन में बैन तो अमेरिका में ...
चीन में सरोगेसी पूरी तरह गैरकानूनी है। इसी कारण शू बो ने अमेरिका की सरोगेसी एजेंसियों का सहारा लिया। रिपोर्टों के अनुसार, उसके अधिकतर बच्चे कैलिफोर्निया के इरविन शहर में एक बड़े आवासीय परिसर में रहते हैं, जहां उनकी देखभाल के लिए नैनियां और स्टाफ नियुक्त हैं।शू बो की पूर्व प्रेमिका तांग जिंग ने दावा किया है कि वह 100 नहीं, बल्कि 300 से अधिक बच्चों का पिता है। दोनों के बीच दो बेटियों की कस्टडी और पैसों को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है।
तांग जिंग के अनुसार, बच्चों की परवरिश में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं और कई बच्चों का अब तक आधिकारिक पंजीकरण नहीं हुआ। शू बो का दावा है कि उसने तांग जिंग को 800 करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किए, लेकिन उस पर अभी भी 300 करोड़ रुपये बकाया हैं। इसी विवाद को लेकर उसने 2024 में मुकदमा दायर किया।
सोशल मीडिया पर विवाद
डुओयी नेटवर्क ने बयान जारी कर कहा कि 300 बच्चों का आंकड़ा गलत है और शू बो के “सिर्फ 100 से कुछ अधिक” बच्चे हैं, जो सभी अमेरिका में सरोगेसी से जन्मे हैं। शू बो के सोशल मीडिया पोस्ट्स ने विवाद और बढ़ा दिया। उसने लिखा कि “ज्यादा बच्चे होने से हर समस्या हल हो जाती है” और यहां तक कल्पना की कि उसके बच्चों की शादी एलन मस्क के बच्चों से होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर शू बो से जुड़े अकाउंट्स से यह दावा सामने आया कि वह अपने बच्चों की शादी एलन मस्क के बच्चों से होते देखना चाहता है। इस बयान ने लोगों को और भड़का दिया और इसे अहंकार व अमानवीय सोच का प्रतीक बताया गया
क्यों खतरनाक है यह मामला?
विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला केवल एक अमीर व्यक्ति की निजी पसंद नहीं, बल्कि कानून से बचने की प्रवृत्ति, लैंगिक भेदभाव, बच्चों को ‘प्रोजेक्ट’ की तरह देखने की सोच को उजागर करता है। शू बो का “वंश प्रयोग” अब एक वैश्विक बहस बन चुका है—जहां सवाल यह है कि क्या पैसा इंसानी रिश्तों पर हक़ जता सकता है?