यूक्रेन के भविष्य को लेकर पुतिन ने कही ये बात

Edited By Pardeep,Updated: 06 Mar, 2022 06:12 AM

putin said this about the future of ukraine

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध को आज सप्ताह भर से ज्यादा हो चुका है और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच टीवी पर प्रसारित एक बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेन "इसी तरह का व्यवहार जारी रखता

इंटरनेशनल डेस्कः रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध को आज सप्ताह भर से ज्यादा हो चुका है और तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच टीवी पर प्रसारित एक बैठक के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेन "इसी तरह का व्यवहार जारी रखता है", तो वह अपना राज्य का दर्जा खो सकता है। 

पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन ने मानवीय गलियारों को निकालने का अनुरोध किया है, लेकिन किसी को बाहर नहीं जाने दिया। यह नियो-नाज़ी हैं, जो नागरिकों की पीठ के पीछे छिपते हैं, उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करते हैं, उन्हें निकलने नहीं देते। पुतिन ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पश्चिमी समकक्षों का दावा है कि मास्को में भी कट्टरपंथी हैं, जबकि 'हमारी सरकार में हमारे पास नहीं है'। 

पुतिन ने शनिवार को कहा कि रूस पर पश्चिमी प्रतिबंध युद्ध की घोषणा के समान थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यूक्रेन में नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने का कोई भी प्रयास इस तनाव में घुसने के बराबर होगा। दरअसल, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने नाटो पर अपने देश पर ये कहकर नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने दबाव बनाया है कि इस जंग में मरने वाले सभी लोग आपकी वजह से मरेंगे। वहीं नाटो ने कहा है कि नो-फ्लाई ज़ोन यूरोप में परमाणु-सशस्त्र रूस के साथ व्यापक युद्ध को भड़का सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!